सार

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें अल -कादिर ट्रस्ट केस  में गिरफ्तार किया गया है।

इस्लामाबाद : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreeke Insaf) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (Islamabad High COurt) के बाहर से उस समय गिरफ्तार किया जब वह जमानत रेन्युअल के लिए पेश हुए थे। उन्हें अल -कादिर ट्रस्ट केस (Al Qadir Trust Case )में गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अल क़ादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट के लिए 26 दिसंबर 2019 को अल क़ादिर ट्रस्ट पंजीकृत कराया था। इस ट्रस्ट में केवल इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ही ट्रस्टी हैं। इमरान ख़ान ने अपनी कैबिनेट के बहरिया टाउन से जुड़े फैसले के कुछ दिन बाद ही ये ट्रस्ट रजिस्टर कराया था।

क्या है अल -कादिर ट्रस्ट केस?

पाकिस्तान के दुनिया न्यूज चैनल की एक रिपोर् के अनुसार, इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और पीटीआई के अन्य नेताओेने हाई क्वालिटी ऐजुकेशन देने के मकसद से अल-कादिर यूनिवर्सिटी स्थापित करने की योजना बनाई थी। इसके लिए खान ने एक ट्रस्ट का गठन किया।

रियल एस्टेट डेवलपर को सौंपा मैनेजमेंट

इस ट्रस्ट का प्रबंधन एक रियल एस्टेट डेवलपर को सौंप दिया गया था, जिसने 458 कनाल (231,683 वर्ग मीटर) भूमि दान की थी। इस जमीन की की कीमत 2019 में 244 मिलियन पाकिस्तान रुपये थी। इसके बाद जमीन को पहले जुल्फी बुखारी ( Zulfi Bukhari ) नाम के एक व्यवसायी को और बाद में जनवरी 2021 में इसके निर्माण के बाद ट्रस्ट को हस्तांतरित कर दिया गया।

सरकार को मिले फंड को किया एडजस्ट

रिपोर्ट के मुताबिक एक साल तक ट्रस्ट को लाखों रुपये का चंदा मिला। इस बीच खर्चा भी बहुत अधिक नहीं था, क्योंकि विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2022 तक केवल 100 छात्रों का नामांकन किया था। आरोपों के अनुसार खान और अन्य ने कथित तौर पर ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (Britain's National Crime Agency) द्वारा सरकार को भेजे गए 190 मिलियन पाउंड (पाकिस्तान के 50 बिलियन रुपये ) को एडजस्ट किया। इमरान खान की सरकार गिरने के बाद मामले की जांच शुरू की गई।

यह भी पढ़ें- Imran Khan Arrest: भ्रष्टाचार के आरोप में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार