
Canada India tensions escalates: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा-भारत के संबंध दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। ट्रूडो सरकार ने भारत के खिलाफ एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। कनाडा से भारत आने-जाने वाले प्रत्येक पैसेंजर की एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक और कड़ाई से लागू किया जाएगा। स्क्रीनिंग भी टाइट होगी। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनीता आनंद कहा कि कनाडा से भारत आने वाले पैसेंजर्स को सुरक्षा के नए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। एयर कनाडा को भी इस बारे में किसी प्रकार की छूट नहीं देने का निर्देश दिया गया है। एयर कनाडा ने भी कहा कि भारत जाने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं।
कनाडा सरकार ने सिक्योरिटी बढ़ाए जाने के पीछे धमकियों का हवाला दिया है। सरकार ने कहा कि पिछले महीना ही नई दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस धमकी के बाद फ्लाइट को कनाडा के इकालुइट में उतारा गया था। जांच में कुछ खास नहीं मिला लेकिन यह मामला गंभीर है और इसे अगंभीर तरीके से हैंडल नहीं किया जा सकता है। सरकार ने इन मुद्दों को देखते हुए अपना निर्णय लिया है।
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 1 से 19 नवम्बर तक एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर न करने की धमकी दी थी। उसने 1984 नरसंहार का बदला लेने के लिए बम हमले की धमकी दी है। भारत ने इसको लेकर अलर्ट किया था लेकिन अब कनाडा ने भी अपने यहां विशेष सिक्योरिटी चेक का आदेश दिया है।
दरअसल, भारत और कनाडा के बीच काफी दिनों से राजनयिक तनाव अपने चरम पर है। दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक आदान-प्रदान भी बंद है। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा ने भारतीय खुफिया अधिकारियों पर इस हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। अमेरिका ने भी कनाडा का ही इस मामले में साथ दिया। लेकिन भारत ने इसे बेबुनियाद और गलत बताते हुए सिरे से खारिज किया है। लेकिन इस मामले को लेकर दोनों देशों के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा।
यह भी पढ़ें:
यूक्रेन का ATACMS मिसाइलों से हमला, क्या रूस करेगा परमाणु वेपन का प्रयोग?
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।