कनाडा-भारत तनाव: क्या बढ़ेगी यात्रियों की मुश्किलें?

निज्जर हत्याकांड के बाद कनाडा ने भारत आने-जाने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षा जाँच और कड़ी कर दी है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनीता आनंद ने नए प्रोटोकॉल का ऐलान किया है।

Canada India tensions escalates: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा-भारत के संबंध दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। ट्रूडो सरकार ने भारत के खिलाफ एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। कनाडा से भारत आने-जाने वाले प्रत्येक पैसेंजर की एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक और कड़ाई से लागू किया जाएगा। स्क्रीनिंग भी टाइट होगी। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनीता आनंद कहा कि कनाडा से भारत आने वाले पैसेंजर्स को सुरक्षा के नए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। एयर कनाडा को भी इस बारे में किसी प्रकार की छूट नहीं देने का निर्देश दिया गया है। एयर कनाडा ने भी कहा कि भारत जाने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं।

क्यों बढ़ाई गई सिक्योरिटी?

कनाडा सरकार ने सिक्योरिटी बढ़ाए जाने के पीछे धमकियों का हवाला दिया है। सरकार ने कहा कि पिछले महीना ही नई दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस धमकी के बाद फ्लाइट को कनाडा के इकालुइट में उतारा गया था। जांच में कुछ खास नहीं मिला लेकिन यह मामला गंभीर है और इसे अगंभीर तरीके से हैंडल नहीं किया जा सकता है। सरकार ने इन मुद्दों को देखते हुए अपना निर्णय लिया है।

Latest Videos

पन्नू ने एयर इंडिया की फ्लाइट को दी है धमकी

बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 1 से 19 नवम्बर तक एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर न करने की धमकी दी थी। उसने 1984 नरसंहार का बदला लेने के लिए बम हमले की धमकी दी है। भारत ने इसको लेकर अलर्ट किया था लेकिन अब कनाडा ने भी अपने यहां विशेष सिक्योरिटी चेक का आदेश दिया है।

दरअसल, भारत और कनाडा के बीच काफी दिनों से राजनयिक तनाव अपने चरम पर है। दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक आदान-प्रदान भी बंद है। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा ने भारतीय खुफिया अधिकारियों पर इस हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। अमेरिका ने भी कनाडा का ही इस मामले में साथ दिया। लेकिन भारत ने इसे बेबुनियाद और गलत बताते हुए सिरे से खारिज किया है। लेकिन इस मामले को लेकर दोनों देशों के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन का ATACMS मिसाइलों से हमला, क्या रूस करेगा परमाणु वेपन का प्रयोग?

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा