चीन पर आर्थिक मंदी का खतरा, तिमाही रेट 4.9% पर गिरी; दुनिया में भारत को छोड़ सबकी इकोनॉमी खस्ता

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था(economy) होने का दंभ भरने वाले चीन पर आर्थिक मंदी का संकट मंडरा रहा है। बिजली संकट के चलते यहां फैक्ट्रियों में ताले लग रहे हैं। सितंबर तिमाही में यहां की अर्थव्यवस्था 4.9% पर आकर गिरी है। अगर यही हाल रहा, तो चीन भयंकर आर्थिक संकट में फंस जाएगा। दुनिया में सिर्फ भारत की इकोनॉमी ही लगातार सुधर रही है।
 

बीजिंग. कोरोना वायरस महामारी(corona virus epidemic) से उबरने में लगी दुनिया के बीच चीन के लिए एक सदमे वाली खबर है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, नई तिमाही में चीन की आर्थिक तरक्की धड़ाम से गिर पड़ी है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन सितंबर के महीने के अंत तक 4.9% की रेट से ही आगे बढ़ सका है। इससे पहले यह रेट 7.9% थी। सरकार ने ये आंकड़े जारी किए हैं। इसकी वजह निर्माण कार्यों में आई मंदी और ऊर्जा के प्रयोग पर लगाई गई पाबंदी मानी जा रही है। बिजली संकट के चलते फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं। फैक्ट्री प्रोडक्शन, रिटेल बिक्री और कंस्ट्रक्शन में इनवेस्ट में तगड़ा झटका लगा है। यानी चीन पर 'मंदी' का संकट  मंडरा रहा है। दुनिया में सिर्फ भारत की इकोनॉमी ही लगातार सुधर रही है।

यह भी पढ़ें-इमरान सरकार को बड़ा झटका: IMF ने 6 बिलियन डॉलर का लोन देने से किया इंकार, कोई नहीं मिल रहा गारंटर

Latest Videos

लाखों रोजगार पर संकट
चीन की इकोनॉमी पर आए इस संकट का असर कंस्ट्रक्शन के अलावा तमाम क्षेत्रों पर पड़ा है। कंस्ट्रक्शन की फील्ड में चीन एक बड़ा नाम है। यहां लाखों लोगों को इसमें रोजगार मिला हुआ है। पिछले साल नियामकों(regulators) ने बिल्डरों पर अपना नियंत्रण बढ़ाया था। इसकी वजह बिल्डर्स द्वारा अपेक्षा से कहीं ज्यादा कर्ज लेना है। चीन का सबसे बड़ा कंस्ट्रक्शन ग्रुप एवरग्रैंड बांडधारकों को अरबों डॉलर का भुगतान नहीं कर पाने के कारण संकट में फंसा हुआ है।

यह भी पढ़ें-अंतरिक्ष में चाइना का सबसे लंबा क्रू मिशन; 6 महीने स्पेस स्टेशन पर रहेंगे 3 एस्ट्रोनॉट

उम्मीद से भी नीचे गिरी अर्थव्यवस्था
न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, उम्मीद जताई जा रही थी कि यह रेट 5.2% तक रह सकती है, लेकिन चीन यह आंकड़ा भी नहीं छू सका। सितंबर महीने में इंडस्‍ट्रीयल प्रोडक्‍शन 3.1%  ही बढ़ सका, जबकि उम्‍मीद 4.5% रहने की थी। चीन के राष्‍ट्रीय सांख्यिकी विभाग(national statistics department) की तरफ से सोमवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इस बारे में आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इसमें विभाग के प्रवक्‍ता फू लिंगहुई ने बताया कि, तीसरी तिमाही में जबसे अर्थव्‍यवस्‍था पहुंची है, तब से ही घरेलू और विदेशी खतरे और चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें-Dubai Expo 2020: किसी अजूबी दुनिया जैसा फील कर रहे बच्चे; जब Welcome करता है ऑप्टी रोबोट

आगे भी संकट बढ़ेगा
पहली तिमाही में 18.3% की वृद्धि और दूसरी तिमाही में 7.9% की वृद्धि से विकास धीमा हो गया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो  (National Bureau of Statistics-NBS) के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल की पहली छमाही में चीन की GDP सालाना आधार पर 12.7% बढ़कर 53.2 ट्रिलियन युआन (8.2 ट्रिलियन डॉलर) तक पहुंच गई। NBS के आंकड़ों से पता चलता है कि पहले 9 महीनों में अचल संपत्ति(real estate) निवेश में 7.3% जबकि संपत्ति विकास निवेश में 8.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मूडीज(Moody's) ने ग्लोबल टाइम्स को भेजी एक रिपोर्ट में, US-आधारित रेटिंग फर्म ने यह भी संकेत दिया कि चीन की बिजली कटौती देश के आर्थिक तनाव को बढ़ाएगी और 2022 के लिए इसकी GDP वृद्धि पर भार डालेगी। विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि चौथी तिमाही में चीन की GDP वृद्धि को अतिरिक्त दबाव का सामना करना पड़ेगा, जो पूरे 2021 के लिए चीन की GDP वृद्धि को और नीचे खींच सकता है।

भारत की अर्थव्यवस्था 2021 में 9.5 प्रतिशत और 2022 में 8.5 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद
हाल में आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ (Geeta Gopinath) ने कहा कि उनके जुलाई के पूर्वानुमान की तुलना में, 2021 के लिए वैश्विक विकास अनुमान को मामूली रूप से संशोधित कर 5.9 प्रतिशत कर दिया गया है और 2022 के लिए 4.9 प्रतिशत पर अपरिवर्तित है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा 12 अक्टूबर को जारी नवीनतम अनुमानों के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था 2021 में 9.5 प्रतिशत और 2022 में 8.5 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। कोविड -19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण यह 7.3 प्रतिशत थी। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी