अपने ही दोस्त पाकिस्तान को धोखा दे रहा है चीन? इस बैठक ने खोलकर रखी दी सारी पोल

Published : Aug 21, 2025, 05:39 PM IST
Chinese President Xi Jinping

सार

Taliban Pakistan China meeting: चीन एक तरफ पाकिस्तान के साथ रणनीतिक वार्ता करने में जुटा हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ उसके लिए कई सारे अफसर बंद करता हुआ नजर आ रहा है।

Pakistan China talks 2025: चीन भारत के साथ एक तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ मीटिंग करता हुआ नजर आया है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इस्लामाबाद में मुलाकात की है। दोनों देशों के बीच रणनीतिक वार्ता का छठा दौर आयोजित किया गया। इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक्स पोस्ट पर शेयर करते हुए दी है।

ये भी पढ़ें- ICC पर रोक लगाने से बुरी तरह फंसा अमेरिका, इन बड़े देशों ने विरोध जताकर तोड़ा घमंड

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पोस्ट कर लिखा,"वार्ता के दौरान, दोनों पक्षों ने पाकिस्तान-चीन संबंधों के पूरे क्षेत्र की समीक्षा की और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने सीपीईसी 2.0, व्यापार और आर्थिक संबंधों, बहुपक्षीय सहयोग और लोगों से लोगों के संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग के कई पहलुओं पर गहन विचारों का आदान-प्रदान किया। वे द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर, घनिष्ठ समन्वय और संचार जारी रखने पर भी सहमत हुए।"

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor में तबाह कैंपों को बनाने के लिए डिजिटल चंदा ले रहा जैश-ए-मोहम्मद

तालिबान-पाकिस्तान-चीन की अहम बैठक से हाथ लगी निराशा

इसके अलावा 20 अगस्त के दिन तालिबान, पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक हुई थी, जोकि परिणाम कुछ खास नहीं रहे हैं। कुछ मुद्दों को लेकर इन तीनों देशों के बीच तनाव भी महसूस हुआ। टीटीपी के मुद्दे पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तानव दिखाई दिया। वहीं, अफगानिस्तान चीन की बीएलए पर कार्रवाई की मांग को मानता हुआ नजर आया। ऐसे में बैठक के अंदर पाकिस्तान के हाथ सिर्फ निराश ही लगी है। इसके अलावा वैसे तो चीन पाकिस्तान का बहुत अच्छा दोस्त बनने की कोशिश करता है, लेकिन वो पाकिस्तान को झटका देने में किसी भी तरह से पीछे नहीं हटता है। दरअसल चीन के स्वतंत्र बिजली उत्पादकों ने सुर्कलर लो का हल निकालने के लिए पाकिस्तान सरकार की योजना में बकाया राशि और देर से भुगतान के लिए लगने वाले सरचार्ज को माफ करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में पाकिस्तान का दोस्त ही उसे धोखा देता हुआ नजर आया है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी