
China-India Relation: अमेरिका-भारत के बीच इस वक्त टैरिफ को लेकर विवाद बना हुआ है। इसी बीच चीन की तरफ से भारत को एक सीक्रेट मैसेज भेजने की बात सामने आई है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने खुद भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को यह सीक्रेट लेटर लिखा है। उस सीक्रेट लेटर के चलते चीन और भारत के रिश्ते मजबूत होने की संभावना है। साथ ही एशियाई देशों का भी जबरदस्त तरीके से विकास होगा। इसके अलावा सितंबर के महीने चीन में एससीओ समिट होने जा रही है, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और उनसे मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें- अमेरिका के आगे फिर से गिड़गिड़ाता दिखा पाकिस्तान, इस प्रोजेक्ट के लिए मांगे 10 करोड़ डॉलर
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय राजनयिक अधिकारियों के हवाले से ये बताया गया है कि उस लेटर के जरिए शी जिनपिंग ने अमेरिका की विदेश नीतियों को लेकर चिंता व्यक्त की है। साथ ही भारत के साथ मजबूत रिश्ते को लेकर अपनी इच्छा जताई है। फिलहाल इस मामले को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दअरसल साल 2020 में गलवान घाटी में घटी घटना के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया था, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। अब दोनों देश अमेरिका के टैरिफ वार से गुजर रहे हैं। इसी के चलते अब दोनों देश एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं। भारत-चीन के बीच सीमा विवाद सुलझाने को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी करीब 7 साल बाद चीन का दौरा करने जा रहे हैं। इन सबके बीच ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि रिलायंस, अदानी और जेएसडब्ल्यू जैसी बड़ी भारतीय कंपनियां चीन की कंपनियों के साथ क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में काम करने को लेकर कदम उठाने में जुटी हुई है। जल्द ही दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें शुरू हो सकती हैं और चीनी नागरिकों को भारत के लिए टूरिस्ट वीजा मिलने की भी संभावना है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।