
America Chatgpt Suicide Case: इन दिनों लोग अपनी जरूरत के मुताबिक AI Chat GPT का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इसके चलते 16 साल के एक लड़के की जान चली गई है। इसके लिए मृतक के माता-पिता ने(AI) Chatbot, Chat GPT को जिम्मेदार ठहराया है। ऐसे में गुस्साए माता-पिता ने Chat GPT और इसके मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में ये दुखद घटना हुई है। बिना देरी करें Chat GPT की कंपनी ने मामले की गंभीरता को समझा और उसमें बदलाव करने को लेकर विचार कर रही है। परिवारवालों का कहना है कि Chatbot ने बच्चे की मानसिक सेहत सुधारने की बजाय उस सुसाइड करने पर मजबूर किया।
दरअसल मरने वाले लड़के का नाम एडम बताया जा रहा है। जोकि सितंबर 2024 से एडम Chat GPT का उपयोग कर रहा था। शुरुआत मेंहोमवर्क के लिए Chat GPT का इस्तेमाल किया करता था। इसके बाद उसने गाने चुनने के लिए इसका इस्तेमाल किया। छह महीने में एडम Chat GPT को अपना अच्छा दोस्त मानने लगा। Chat GPT से बातें करते-करते एडम ने अपने करीबी रिश्तों से दूरी बना ली थी। वो अपनी जिंदगी से जुड़ी हर बातें Chat GPT से शेयर करता था और उसे ही अपना सबकुछ मानता था। लेकिन परिवारवालों का आरोप है कि Chat GPT ने ही एडम को जान देने के लिए बढ़ावा दिया।
ये भी पढ़ें- अमेरिका के आगे फिर से गिड़गिड़ाता दिखा पाकिस्तान, इस प्रोजेक्ट के लिए मांगे 10 करोड़ डॉलर
एडम की मौत पर OpenAI ने दुख व्यक्त किया है। कंपनी ने सुरक्षा नियमों में बदलाव करने पर विचार करने की बात कही है। कंपनी के मुताबिक Chat GPT माता-पिता की निगरानी में रहने वाला है। साथ ही कई नए सुरक्षा नियमों को भी इस संदर्भ में बनाया जाएगा। आजकल लोग Chat GPT से सिर्फ कोडिंग, सर्च और लिखाई ही नहीं करते, बल्कि उससे खुद को जोड़ भी लेते हैं। इससे मानसिक तौर पर भी खतरा बढ़ जाता है। एडम के परिवारवालों की मांग पर Chat GPT ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि अगर 18 साल से कम उम्र के बच्चे Chat GPT इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ खास मुद्दों पर Chat GPT जानकारी छुपाएगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।