teenager killed teacher in US: अमेरिका में हाईस्कूल में फेल होने पर एक स्टूडेंट ने टीचर की बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
वर्ल्ड न्यूज। अमेरिका के आयोवा में एक हाईस्कूल के स्टूडेंट ने अपने स्पेनिश टीचर की बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। कोर्ट ने आरोपी छात्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी हाईस्कूल में फेल होने से अपनी टीचर पर काफी गुस्सा था। कोर्ट ने उसे सजा सुनाते वक्त उसके नाबालिग होने का भी ख्याल नहीं किया।विलार्ड मिलर ने जब यह क्राइम किया था तब वह महज 16 वर्ष का था। जिला न्यायाधीश शॉन शॉवर्स ने उसे एक दिन पहले ही उम्रकैद की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि जब न्यायाधीश ने फैसला सुनाया तो उन्होंने मर्सी की कोई भावना नहीं दिखाई। फेयरफील्ड हाई स्कूल की 66 वर्षीय शिक्षिका नोहेमा ग्रैबर की उसकी क्लास के स्टूडेंट ने नवंबर 2021 में बेसबॉल बैट से पीटकर हत्या कर दी थी। आरोपी मिलर ने ग्रेबर के परिवार, अपने परिवार और इस हत्या के कारण समाज के लोगों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी।
हत्या से पहले की रेकी
आरोपी छात्र ने टीचर नोहेमा ग्रेबर का शव फेयरफील्ड के चौटाउक्वा पार्क में तिरपाल के नीचे छिपा दिया था। शिक्षिका के सिर पर बेसबाल बैट से कई बार वार किया गया था। मिलर और उसका साथ देने वाला दोस्त जर्मी गुडेल दोनों ही अपराध के समय 16 वर्ष के थे, लेकिन उन पर फर्स्ट डिग्री हत्या का आरोप लगाया गया था। कोर्ट के दस्तावेज़ों के मुताबिक मिलर ने सोची समझी साजिश के तहत मर्डर के लिए टीचर की रेकी की और फिर जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली तो उसपर हमला कर दिया। फिर उसे जंगल में खींच कर बेसबॉल बैट से कई वार कर मार डाला।
ये भी पढ़ें 15 साल की लड़की ने सीक्रेट तरीके से दिया बच्चे को जन्म, फिर नवजात के मुंह में रूई डाल कर दी हत्या
प्रोसीक्यूटर्स ने कहा कि ग्रैबर की क्लास में फेल होने के कारण ही मिलर ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी थी मिलर ने अप्रैल में अपना दोष स्वीकार किया और प्रोसीक्यूटर के साथ समझौता किया, जिन्होंने पैरोल की पॉसिबिलिटी के साथ 30 साल के आजीवन कारावास की सिफारिश की।