President Xi Jinping: आजीवन राष्ट्रपति बने रहेंगे शी, जानिए माओ के बाद सबसे शक्तिशाली कोर लीडर की कहानी

चीन की सत्ताधारी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का सौ साल का सफर पूरा हो चुका है। सौ साल पुरानी इस पार्टी की 19वीं सेंट्रल कमिटी (19th Central Committee) में कई प्रस्ताव पास किए जाने हैं। 

बीजिंग। चीन (China) में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (Communist Party of China) ने फिर से शिन जिनपिंग (Xi Jinping) पर ही भरोसा जताने जा रही है। जिनपिंग को राष्ट्रपति (President) का तीसरा कार्यकाल भी सौंपा जा सकता है। सीपीसी (CPC) की चार दिवसीय अधिवेशन में जिनपिंग के नाम पर मुहर लग सकती है। अधिवेशन सोमवार से बीजिंग (Beijing) में शुरू हो चुका है। अगले साल शी जिनपिंग का राष्ट्रपति पद पर दूसरा कार्यकाल खत्म हो रहा है। 

दरअसल, चीन की सत्ताधारी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का सौ साल का सफर पूरा हो चुका है। सौ साल पुरानी इस पार्टी की 19वीं सेंट्रल कमिटी (19th Central Committee) में कई प्रस्ताव पास किए जाने हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, सीपीसी सेंट्रल कमिटी के लगभग 400 पूर्ण और वैकल्पिक सदस्य इस अधिवेशन में हिस्सा ले रहे हैं।

Latest Videos

तो आजीवन राष्ट्रपति बने रहेंगे शी जिनपिंग

चीन में राष्ट्रपति पद के लिए किसी भी नेता को केवल दो कार्यकाल ही दिया जाता है। लेकिन शी जिनपिंग के लिए सीपीसी विशेष प्रस्ताव लाकर दो कार्यकाल की बाध्यता को खत्म कर रहा है। इस प्रस्ताव के बाद शी जिनपिंग तीसरी बार राष्ट्रपति बन जाएंगे। अगले साल ही उनका दूसरा कार्यकाल खत्म हो रहा है।

माओ के बाद शी जिनपिंग सबसे शक्तिशाली नेता

माओत्से तुंग (Mao Tse Tung) के बाद शी जिनपिंग चीन के सबसे शक्तिशाली नेताओं में शुमार हो गए हैं। सत्ता में अपने पिछले नौ वर्षों के कार्यकाल में पार्टी के संस्थापक माओ के बाद सबसे शक्तिशाली नेता के तौर पर उभरे हैं। अपने पूर्ववर्ती हू जिनताओ के विपरीत जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल के लिए अधिवेशन में रास्ता साफ हो जाएगा। 68 साल के शी के पास चीन की सत्ता के तीनों केंद्र- सीपीसी के महासचिव का पद, शक्तिशाली केंद्रीय सैन्य आयोग (CMC) के अध्यक्ष का पद, जो कि सेना की समग्र उच्च कमान है, और राष्ट्रपति का पद- हैं। 

माओ के बाद शी जिनपिंग पार्टी को ही कोर लीडर का पद

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 2016 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के कोर लीडर बनाए गए थे। कोर लीडर का दर्जा उनके पहले तक केवल माओत्से तुंग को ही प्राप्त था।   

यह भी पढ़ें:

China बना रहा 1000 परमाणु हथियार, महाशक्ति America को आंख दिखाने की कर रहा तैयारी

Chinese space mission: अंतरिक्ष के इतिहास में पहली बार किसी लेडी एस्ट्रोनॉट ने की चहलकदमी; 6 महीने का है मिशन

पाकिस्तान में चावल आटा दाल के साथ घी पर भी मिलेगी सब्सिडी, इमरान सरकार ने किया 120 अरब के पैकेज का ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?