Corona को मात देने के लिए हवा में फैलने वाला needle free वैक्सीन, Omicron सहित किसी भी वेरिएंट पर असरकारी

हेनी ने कहा कि कोविड-19 का यह पहला वैक्सीन होगा जो वर्तमान कोरोना वायरस पर प्रभावी होने के बाद आने वाले भविष्य में नए वेरिएंट पर भी उतना ही प्रभावी तरीके से कारगर होगा। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पहली बार ग्लोबल जरुरतों को पूरा करने के लिए बनाई जा रही है।

लंदन। कोरोना वैक्सीन की नई और हाईएफिसिएंसी वाले प्रोडक्ट पर काम शुरू हो चुका है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मंगलवार को एक इंजेक्शन फ्री वैक्सीन (Needle free vaccine) का क्लिनिकल टेस्ट शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोविड-19 से मुकाबला करने में यह वैक्सीन काफी कारगर साबित होगी। 

हवा के माध्यम से दिया जा सकेगा वैक्सीन

Latest Videos

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (Cambidge University) में प्रोफेसर जोनाथन हेनी (Prof.Jonathan Heny) और स्पिन-आउट कंपनी DIOSynVax द्वारा विकसित, नई DIOSvax तकनीक को अगली पीढ़ी के कोरोनावायरस वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) को हवा के एक विस्फोट के माध्यम से दिया जा सकेगा, जो त्वचा या शरीर में हवा के माध्यम से प्रवेश कर सकेगी। यह उन लोगों के लिए एक संभावित भविष्य का विकल्प प्रदान करता है जो सुई-आधारित जैब्स से डरते हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि सफल होते हैं तो इसे ग्लोबल वैक्सीनेशन प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए पाउडर के रूप में बढ़ाया और निर्मित किया जा सकता है, खासकर निम्न और मध्यम आय वाले देशों में यह खासा प्रभावी हो सकेगा।

हर प्रकार के वेरिएंट पर होगा असरकारी

हेनी ने कहा कि कोविड-19 का यह पहला वैक्सीन होगा जो वर्तमान कोरोना वायरस पर प्रभावी होने के बाद आने वाले भविष्य में नए वेरिएंट पर भी उतना ही प्रभावी तरीके से कारगर होगा। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पहली बार ग्लोबल जरुरतों को पूरा करने के लिए बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें अब ऐसी ही नई टेक्निक्स के बारे में सोचना होगा क्योंकि वायरस का वेरिएंट आते ही वैक्सीन को निष्प्रभावी करने का काम करना शुरू कर देता है। इसलिए अबतक नई-नई तकनीक ही प्रभावी होगी। 

इसी सप्ताह पहला वॉलंटियर लेगा वैक्सीन

नीडल फ्री वैक्सीन के मनुष्यों पर ट्रायल इसी सप्ताह शुरू होगा। इस डोज को लेने वाला पहला वालंटियर इसी सप्ताह अपना वैक्सीन लेगा। पहला वालंटियर एनआईएचआर साउथेम्प्टन क्लिनिकल रिसर्च फैसिलिटी में वैक्सीन प्राप्त करेगा।

Read this also:

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Covid-19 के नए वायरस Omicron की खौफ में दुनिया, Airlines कंपनियों ने double किया इंटरनेशनल fare

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'