Covovax को WHO ने दी इमरजेंसी अप्रूवल, कोरोना से लड़ाई में भारतीय वैक्सीन से गरीब देशों को होगा फायदा

यूएस-आधारित नोवावैक्स (Novavax) से लाइसेंस के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum institute of India) द्वारा निर्मित वैक्सीन को अब ग्लोबल वैक्सीन-शेयरिंग सिस्टम कोवैक्स (Covax) के हिस्से के रूप में वितरित किया जाएगा। 

जिनेवा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को आपातकालीन मंजूरी मिल ही गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत निर्मित कोरोनावायरस वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) को इमरजेंसी मंजूरी दे दी है।

यूएस-आधारित नोवावैक्स (Novavax) से लाइसेंस के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum institute of India) द्वारा निर्मित वैक्सीन को अब ग्लोबल वैक्सीन-शेयरिंग सिस्टम कोवैक्स (Covax) के हिस्से के रूप में वितरित किया जाएगा। इससे कम आय वाले देशों के लोगों को काफी फायदा होगा। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा कि कोरोना वायरस के नए रूपों के उभरने के साथ, वैक्सीन लोगों को गंभीर बीमारी और SARS-COV-2 से होने वाली मौतों से बचाने के लिए सबसे प्रभावी उपकरणों में से एक हैं। 

Latest Videos

डब्ल्यूएचओ के वैक्सीनेशन प्रमुख मरियांजेला सिमाओ ने कहा कि इमरजेंसी सूची का उद्देश्य विशेष रूप से कम आय वाले देशों में पहुंच बढ़ाना है, जिनमें से 41 अभी भी अपनी 10 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण नहीं कर पाए हैं, जबकि 98 देश 40 प्रतिशत तक नहीं पहुंचे हैं।

दो डोज दिया जाता है कोवोवैक्स

कोवोवैक्स (Covovax) को दो खुराक की आवश्यकता होती है और यह 2 से 8 डिग्री सेल्सियस रेफ्रिजेरेटेड तापमान पर स्थिर होता है।

भारत में ओमीक्रोन संक्रमण तेज हो रहा

भारत के ओमीक्रोन केसों में लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को देश में ओमीक्रोन केस 100 से अधिक हो गई। देश में वर्तमान में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में 101 केस संक्रमण के हैं। इसमें महाराष्ट्र 32 संक्रमणों के साथ सबसे आगे है। पश्चिमी राज्य के बाद दिल्ली और राजस्थान हैं, जहां अब तक कोविड-19 ओमीक्रोन वेरिएंट के 22 और 17 मामलों का पता चला है।

भारत में वैक्सीनेशन कवरेज दुनिया में सबसे अधिक

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत का वर्तमान टीकाकरण कवरेज दुनिया में सबसे अधिक है। देश में हर दिन औसतन 74.31 लाख डोज दी जा रही है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका (15.5 लाख) से 4.8 गुना अधिक और यूके (5.9 लाख) से 12.5 गुना अधिक है। भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1350 मिलियन को पार कर गया है।

देश में शुक्रवार को 7447 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, देश ने शुक्रवार को 7,447 नए मामले दर्ज किए, जो कुल मिलाकर 34,726,049 हो गए। भारत में एक्टिव केसों की संख्या 86,415 है, जो कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है।

Read this also:

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Covid-19 के नए वायरस Omicron की खौफ में दुनिया, Airlines कंपनियों ने double किया इंटरनेशनल fare

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi