Trump-Musk Feud: कभी ट्रंप को राष्ट्रपति बनाने में मदद करने वाले Elon Musk अब अमेरिका के राष्ट्रपति के सबसे बड़े आलोचक बन गए हैं। जानिए कैसे टूटी दोनों के बीच की दोस्ती, जो कभी अमेरिकी राजनीति की सबसे अनोखी जोड़ी मानी जाती थी।
अमेरिका की राजनीति में दो सबसे चर्चित नाम Donald Trump और Elon Musk अब एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। कभी एक-दूसरे के सबसे करीबी माने जाने वाले ये दो सितारे अब सोशल मीडिया पर खुलकर भिड़ रहे हैं। The bromance is over...ये वाक्य अब अमेरिकी मीडिया की सुर्खियों में है।
26
Trump-Musk की दोस्ती की शुरुआत और चढ़ाव
सब कुछ जुलाई 2024 से शुरू हुआ, जब पेन्सिलवेनिया में ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद मस्क ने खुलेआम उनका समर्थन किया। उन्होंने लिखा: मैं राष्ट्रपति ट्रम्प का पूर्ण समर्थन करता हूं तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इसके बाद अगस्त से अक्टूबर के बीच दोनों ने X पर एक इंटरव्यू किया जिसमें मस्क ने खुद को 'Department of Government Efficiency' यानी DOGE का चेहरा बताया।
मस्क की MAGA टोपी पहनकर रैली में मौजूदगी, फिर नवंबर 2024 में ट्रंप की जीत के बाद DOGE के मुखिया के रूप में मस्क की नियुक्ति, यह दोस्ती अमेरिका की राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन गई थी।
36
DOGE में मस्क की एंट्री और सत्ता के गलियारों में विस्तार
जनवरी 2025 में ट्रंप ने अपने शपथग्रहण समारोह में मस्क को A star is born कहकर मंच से सराहा। फरवरी-मार्च के बीच मस्क ने सरकारी विभागों में कटौती, रिमोट वर्क बंद करने और नौकरशाही में बदलाव की मुहिम चलाई।
लेकिन यहीं से दरारें दिखनी शुरू हुईं। मार्च में कैबिनेट मीटिंग के दौरान ट्रंप ने कहा कि विभागों की जिम्मेदारी मंत्रियों की है, मस्क की नहीं। फिर भी दोनों के बीच संबंध अप्रैल तक सार्वजनिक रूप से ठीक रहे।
CBS न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में मस्क ने ट्रंप के टैक्स और खर्च बिल की आलोचना की और कहा कि यह DOGE की सारी मेहनत को बेकार कर रहा है। ट्रंप ने हल्की प्रतिक्रिया दी लेकिन अगले ही दिन मस्क ने व्हाइट हाउस छोड़ दिया और धन्यवाद कहकर चले गए।
56
जून 2025: सोशल मीडिया पर खुला जंग का मैदान
अब जून में मस्क ने बजट बिल को घृणित घृणा बताया और X पर लिखा: "जिन लोगों ने इसके लिए वोट दिया, उन्हें शर्म आनी चाहिए: आप जानते हैं कि आपने गलत किया।" इसके बाद ट्रंप ने मस्क की कंपनियों के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स रोकने की धमकी दी। मस्क ने जवाब दिया कि ट्रंप उनकी मदद के बिना दोबारा चुनाव नहीं जीत सकते थे। ट्रंप ने कहा: “एलोन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे। मुझे नहीं पता कि आगे भी हमारे बीच अच्छे संबंध रहेंगे या नहीं।”
66
क्या अब Tesla और SpaceX को खतरा?
ट्रंप की चेतावनी से मस्क की कंपनियों पर असर पड़ सकता है। अगर SpaceX के डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट्स पर रोक लगती है तो यह अमेरिकी अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए भी झटका हो सकता है। वहीं, Tesla पहले से ही साल की पहली तिमाही में 40% शेयर गिरावट झेल रही है।