
Trump का बड़ा दावा: India-Pak युद्ध मैंने रोका… लेकिन कोई Credit नहीं देता!
वॉशिंगटन डीसी से एक बार फिर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध टालने में अपनी भूमिका को लेकर दावा किया है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच बिगड़ते हालात को शांत किया, लेकिन उन्हें इसका कोई क्रेडिट नहीं मिला। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि उनके कार्यकाल के दौरान तनाव बढ़ा था और वो व्यक्तिगत रूप से भारत और पाकिस्तान के नेताओं से बातचीत कर शांति स्थापित करने में सफल रहे। ट्रंप इससे पहले भी ऐसे दावे कर चुके हैं, लेकिन भारत या पाकिस्तान की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।