चीन पर मेहरबान हुए ट्रंप, टैरिफ से 90 दिन की छूट, जिनपिंग को बताया अपना खास दोस्त

Published : Aug 12, 2025, 08:05 AM ISTUpdated : Aug 12, 2025, 10:51 AM IST
Donald Trump on tech hiring

सार

90 Day Tariff Relief To China: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामानों पर लगने वाले टैरिफ की डेडलाइन एक बार फिर बढ़ा दी है।  ट्रंप ने कहा कि उनका चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनके संबंध काफी अच्छे हैं। 

90 Day Tariff Relief To China: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगने वाले टैरिफ की समयसीमा एक बार फिर आगे बढ़ा दी है। सोमवार को ट्रंप ने इस संबंध में आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिससे चीनी सामानों पर लगने वाले अतिरिक्त टैरिफ से 90 दिनों की छूट मिल गई। यह फैसला चीन-अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद की समयसीमा खत्म होने से कुछ घंटे पहले लिया गया। यह छूट मंगलवार को समाप्त होनी थी, जिसे अब नवंबर की शुरुआत तक बढ़ा दिया गया है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को ट्रंप ने बताया खास

ट्रंप ने इस मौके पर कहा कि उनका चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ रिश्ता बेहद अच्छा है और चीन इस समय “काफी अच्छे तरीके” से व्यवहार कर रहा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल और सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप और जिनपिंग ने इस मुद्दे पर फोन पर भी बातचीत की। चीन ने उम्मीद जताई है कि अमेरिका, वार्ता के दौरान हुई सहमति का पालन करेगा।

90 दिनों तक बढ़ाई समयसीमा

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ट्रंप ने चीन पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर कड़े टैरिफ लगाए। हालांकि, मई में दोनों देशों के बीच समझौता हुआ और टैरिफ में अस्थायी कमी पर सहमति बनी। उसी समझौते के तहत यह छूट दी गई थी, जिसकी समयसीमा अब 90 दिन और बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन बना दुनिया का सबसे खतरनाक शहर, इस्लामाबाद टॉप थ्री मर्डर कैपिटल्स में शुमार, जानें दिल्ली, लंदन और पेरिस की रैंकिंग

ट्रंप ने भारत पर लगाया 50% टैरिफ

छूट मिलने के बाद फिलहाल चीन से अमेरिका जाने वाले सामानों पर 30% टैरिफ लगेगा, जबकि चीन अमेरिका से आने वाले सामानों पर 10% टैरिफ वसूल रहा है। इसके साथ ही ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिसमें 25% टैरिफ रूस से तेल खरीदने के लिए लगाया गया है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी
दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें