आज फूटा डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ बम, भारतीय सामान पर 50% टैरिफ हुआ लागू

Published : Aug 27, 2025, 10:15 AM IST
Donald Trump US President

सार

US India Trade Tension: आज 27 अगस्त से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ को लागू कर दिया गया है। इसके चलते भारतीय सामान महंगा होगा और निर्यात बुरी तरह से प्रभावित होगा।

US -India Tariff 2025: अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर लगने वाले 50 प्रतिशत आयात शुल्क यानी टैरिफ के नियम को 27 अगस्त से लागू कर कर दिया है। इसका मतलब ये कि अब जब भी भारतीय सामान अमेरिका जाएगा तो उसे दोगुना टैक्स देना पड़ेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद इस एक्शन को आज से लागू किया गया है।

भारत के खिलाफ टैरिफ बना हथियार

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत सालों से अमेरिका के साथ बहुत कम बिजनेस कर रहा है, क्योंकि भारत के अपने टैरिफ काफी ज्यादा हैं और वहां पर विदेशी कंपनियों के लिए व्यापार करना आसानी नहीं है। इतना ही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी आरोप लगाया है कि भारत अभी भी रूस से बड़े स्तर पर हथियार और तेल-गैस खरीद रहा है, जबकि अमेरिका ऐसा नहीं चाहता है। ऐसे में भारत को सबक सिखाते हुए अमेरिका ने टैरिफ का हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया। इन सबके बावजूद भारत-रूस का साथ किसी भी तरह से कमजोर होता नजर नहीं आया।

इन सामानों पर लगेगा 50 प्रतिशत का टैरिफ

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साफ कर दिया है कि भारत किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेगा। अहमदाबाद में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत इस वक्त आत्मनिर्भर बनने के रास्ते पर चल रहा है और यह मुश्किल वक्त में देश को और मजबूत बनाएगा। इसके अलावा अमेरिका ने जो 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, उससे भारतीय सामान वहां पर बहुत ज्यादा महंगा हो जाएगा। ऐसे में भारत के कम से कम 30-35 अरब डॉलर के निर्यात पर इसका असर पड़ेगा। समुद्री उत्पाद, खासकर झींगा, ऑर्गेनिक केमिकल्स, कपड़े और टेक्सटाइल उत्पाद, हीरे और सोने के गहने, मशीनरी और मैकेनिकल उपकरण, फर्नीचर और बेड से जुड़ी चीजें की कीमतें अमेरिका में बढ़ जाएंगी, जिससे भारतीय कंपनियों को वहां ग्राहकों के साथ प्रतिस्पर्धा करना मुश्किल हो जाएगा।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?