डोनाल्ड ट्रंप अभियोग मामला: आरोपों से घिरने के बाद 24 घंटे में ट्रंप ने जुटाए 4 मिलियन यूएस डॉलर, दिया चौंकाने वाला बयान

Published : Apr 01, 2023, 10:02 PM IST
stormy daniels and donald trump issue

सार

अमेरिका के पूर्व प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति में पिछले 24 घंटे में 4 मिलियन यूएस डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि पूर्व राष्ट्रपति पर अभियोग लगने के बाद ट्रंप की संपत्ति बेतहासा बढ़ी है। 

Donald Trump Indictment. अमेरिका के पूर्व प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति में पिछले 24 घंटे में 4 मिलियन यूएस डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि पूर्व राष्ट्रपति पर अभियोग लगने के बाद ट्रंप की संपत्ति बेतहासा बढ़ी है। इसमें 25 प्रतिशत की धनराशि पहली बार कंट्रीब्यूट करने वालों की तरफ से दी गई है। इस बात पूर्व राष्ट्रपति की कैंपेन टीम सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर रही है और इसे रिपब्लिकन प्राइमरी के लिए शानदार बताया है।

रिपोर्ट बताती है कि ट्रंप कैंपेन के प्रेस रीलीज में बताया गया है कि अमेरिकी लोगों के बीच ग्रासरूट कंट्रीब्यूशन हुआ है और यह तेजी से बढ़ा है। यह दर्शाता है कि पूर्व प्रेसीडेंट पर लगा अभियोग उन लोगों को रास नहीं आ रहा है जो कि यहां के जस्टिस सिस्टम से नाराज हैं। फंडरेजिंग के लिए जारी किए गए ईमेल में डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया है कि मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटार्नी ब्रैग की तरफ से जो कोशिश की जा रही है, वह उस वक्त बैकफायर हो जाएगी, जब लोगों को अभियोग के आरोपों की जानकारी मिलेगी।

न्यूयार्क की ग्रैंड ज्यूरी ने एक दिन पहले ही पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को एक एडल्ट फिल्म स्टार को पेमेंट करने आरोपों के मामले में दोषी करार दिया था और उन पर अभियोग लगाया गया। यह घटना 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के पहले की है। पोर्न स्टार ने अब जाकर यह आरोप लगाए और कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को दोषी करार दिया है। ट्रंप को 4 अप्रैल को मैनहट्टन क्रिमिनल कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस जारी किया गया है।

ट्रंप को कोर्ट में पेश करने वाले अधिकारियों की योजना है कि जिस वक्त डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट में पेश किया जाए, उस वक्त कोर्ट के दूसरे केस एक्टिविटी को कुछ समय के लिए रोक दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो ट्रंप इस मामले में सरेंडर करेंगे और लीगल कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे। अमेरिका के इतिहास में यह पहली घटना है जब किसी पूर्व या मौजूदा राष्ट्रपति पर क्रिमिनल चार्जेस लगाए गए हैं। यह चार्जेस सील हैं और पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं हैं। ट्रंप पर बिजनेस फ्रॉड के 30 से भी ज्यादा मामले मैनहट्टन ग्रैंड ज्यूरी के सामने रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें

फिर मुश्किल में फंसे राहुल गांधी: कांग्रेस नेता के खिलाफ एक और मानहानि का मुकदमा, आरएसएस की तुलना कौरवों से करने पर दायर हुई याचिका

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह