सार

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर एक और मानहानि का मुकदमा (Defamation Case) दायर किया गया है। इस बार राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की तुलना महाभारत के कौरवों से करने के मामले में मानहानि का केस दायर किया गया है।

 

Defamation Case Against Rahul Gandhi. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर एक और मानहानि का मुकदमा दायर (Defamation Case) किया गया है। इस बार राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की तुलना महाभारत के कौरवों से करने के मामले में मानहानि का केस दायर किया गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार कोर्ट में आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इस मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को की जानी है।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया बयान

राहुल गांधी ने हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा की थी और इसी दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ को 21वीं सदी का कौरव बताया था। हरिद्वार के वकील अरूण भदौरिया ने आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया की शिकायत पर हरिद्वार कोर्ट में केस दायर किया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अंबाला में एक स्ट्रीट कॉर्नर मीटिंग के दौरान 9 जनवरी 2023 को राहुल गांधी ने आरएसएस सदस्यों को 21वीं सदी का कौरव करार दिया था।

राहुल ने मीटिंग में आखिर क्या कहा था

अंबाला में राहुल गांधी ने सवाल किया था कि कौरव कौन हैं। फिर राहुल ने कहा कि मैं पहले आपको 21वीं सदी के कौरवों के बारे में बताता हूं। वे खाकी हाफ पैंट पहनते हैं। वे हाथ में लाठी लेकर चलते हैं और जगह-जगह शाखा लगाते हैं। भारत के 2-3 अरबपति इन कौरवों के पीछे खड़े हैं। राहुल गांधी का यह बयान आरएसएस पर था जिसे लेकर अब मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है। मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को होगी।

मानहानि मामले में 2 साल की सजा

इससे पहले पिछले महीने ही राहुल गांधी को मोदी रिमार्क मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है। सूरत की कोर्ट ने मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी करार दिया और उन्हें दो साल की सजा सुनाई। इसके एक दिन बाद ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई और उन्हें सरकारी बंगला छोड़ने का फरमान सुना दिया गया। फिलहाल इस मामले पर भाजपा बनाम विपक्ष की लड़ाई जारी है और अब एक और मुकदमा दायर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘टाइम से मुकदमे खत्म नहीं हुए तो व्यक्ति के साथ अन्याय है- कोर्ट में तेजी से पूरे किए जाएं ट्रायल’