भारत-पाक युद्ध पर ट्रंप का बड़ा दावा, कहा- 7 नहीं बल्कि 8 विमान गिराए...

Published : Nov 06, 2025, 12:26 PM IST
Donald trump

सार

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ युद्ध रुकवाया था, जिसमें आठ विमान गिराए गए थे।

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने मई महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को रुकवाया था। ट्रंप ने यह भी कहा कि इस संघर्ष के दौरान आठ विमान गिराए गए थे। दरअसल, मियामी में आयोजित अमेरिका बिजनेस फोरम के दौरान ट्रंप ने अपने पुराने दावे को दोहराते हुए बताया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर युद्ध नहीं रुका तो व्यापारिक समझौते रद्द कर दिए जाएंगे।

भारत ने ट्रंप के इस बयान को किया खारिज

हालांकि, भारत ने ट्रंप के इस बयान को कई बार खारिज किया है। भारतीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दोनों देशों के बीच युद्धविराम किसी तीसरे देश के दखल से नहीं, बल्कि पाकिस्तान की ओर से आई अपील के बाद हुआ था। ट्रंप ने दावा किया कि राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने दुनिया में चल रहे आठ युद्धों को खत्म करवाया है, जिनमें भारत-पाकिस्तान का यह संघर्ष भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कोसोवो-सर्बिया और कांगो-रवांडा के बीच हुए संघर्षों को भी रोकने की बात कही।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के आरोप पर ब्राजीलियन मॉडल का रिएक्शन, बोलीं – “ये बहुत भयानक है!”

“चेतावनी के अगले ही दिन दोनों देशों ने कहा कि अब शांति हो गई”

ट्रंप ने बताया कि “मैं भारत और पाकिस्तान के साथ एक व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहा था तभी मुझे खबर मिली कि दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो गया है। मुझे पता चला कि सात विमान गिराए गए और आठवां घायल हो गया है। असल में कुल आठ विमान गिराए गए थे।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने दोनों देशों को स्पष्ट कह दिया कि जब तक आप शांति स्थापित नहीं करते, मैं कोई भी व्यापार समझौता नहीं करूंगा।” ट्रंप के अनुसार, उनकी चेतावनी के अगले ही दिन दोनों देशों ने कहा कि अब शांति हो गई है। उन्होंने कहा, “मुझे फोन आया कि सब कुछ शांत है। मैंने राहत की सांस ली और फिर व्यापार वार्ता आगे बढ़ाई।”

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस दावे को भारत पहले ही खारिज कर चुका है। भारत ने साफ कहा कि 10 मई को पाकिस्तानी कमांडरों ने अपने भारतीय समकक्षों से अपील की थी कि हमला रोका जाए और इसके बाद ही युद्धविराम हुआ। इसके बावजूद ट्रंप अपने दावे पर अड़े हैं और मई से लगातार कह रहे हैं कि अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी बातचीत के बाद ही भारत और पाकिस्तान ने युद्धविराम पर सहमति दी थी।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?