राहुल गांधी के फर्जी वोट वाले आरोप पर ब्राजीलियन मॉडल लारिसा ने दी प्रतिक्रिया। राहुल ने दावा किया कि हरियाणा चुनावों में 25 लाख फर्जी वोट पड़े और एक मॉडल की तस्वीर 22 बार वोटर लिस्ट में इस्तेमाल हुई।
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में “वोट चोरी” के आरोपों को लेकर दिए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस ने अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं। राहुल गांधी ने अपने बयान में एक ब्राजीलियन मॉडल की फोटो का उदाहरण देते हुए कहा था कि उसकी तस्वीर का इस्तेमाल हरियाणा की वोटर लिस्ट में 22 बार अलग-अलग नामों से किया गया है। अब उस मॉडल ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी ने दिखाया ‘फर्जी वोटर’ का उदाहरण
5 नवंबर को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी वोट डाले गए और चुनाव आयोग ने इस पर आंखें मूंद लीं। उन्होंने दावा किया कि उनकी टीम को 5.21 लाख डुप्लीकेट वोटर एंट्रीज़ मिलीं, जिनमें से कई में एक ही व्यक्ति की तस्वीर अलग-अलग नामों से दर्ज थी। इसी दौरान उन्होंने मीडिया के सामने एक ब्राजीलियन मॉडल की फोटो और वोटर लिस्ट दिखाई, जिसमें वह तस्वीर “स्वीटी”, “सीमा”, “सरस्वती” जैसे नामों से बार-बार इस्तेमाल की गई थी।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि “हरियाणा में यह सुनियोजित गड़बड़ी है। हर आठ में से एक वोट फर्जी है। यह मामला लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ का है।”
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का दावा: हरियाणा के एक पते पर 66 वोटर, जांच में सामने आई परिवार की कुछ और ही कहानी
मॉडल लारिसा ने दी प्रतिक्रिया “ये बहुत भयानक मजाक है!”
इस दावे पर अब ब्राजील की मॉडल लारिसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पुर्तगाली भाषा में दिए इस वीडियो में उन्होंने कहा — “दोस्तों, मैं तुम्हें एक मजाक बताने वाली हूं, ये बहुत भयानक है! क्या वे मेरी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं? वो फोटो बहुत पुरानी है, जब मैं जवान थी। अब वे मेरी तस्वीर का इस्तेमाल भारत में वोट डालने के लिए कर रहे हैं, मुझे भारतीय बनाकर एक-दूसरे से लड़ाने के लिए! देखो, कितना पागलपन है!”
लारिसा ने बताया कि भारत के एक पत्रकार ने उनसे संपर्क किया और यह खबर साझा की। उन्होंने कहा कि “मुझे एक तस्वीर भेजी गई और कहा गया कि यह वोटर लिस्ट में है। मुझे यकीन नहीं हुआ। यह वाकई बहुत अजीब है।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लारिसा का वीडियो
लारिसा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है। कई भारतीय यूज़र्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे “एआई और डेटा के गलत इस्तेमाल” का उदाहरण बताया। वहीं कुछ ने राहुल गांधी के दावे की सत्यता पर सवाल उठाया है। एआई द्वारा अनुवाद और विश्लेषण के बाद यह स्पष्ट हुआ कि लारिसा का लहजा मजाकिया था, लेकिन वे स्थिति से वाकई हैरान थीं। वीडियो में वह इस पूरे प्रकरण को “अविश्वसनीय और हास्यास्पद” बताते हुए खुद भी हंसती नज़र आईं।
राहुल गांधी ने कहा “हमारे पास ठोस सबूत हैं”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में राहुल गांधी ने कहा, “यह कोई मामूली मामला नहीं है। यह चुनावी प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर हेराफेरी का उदाहरण है। हमारे पास इसके 100 प्रतिशत सबूत हैं। हरियाणा में 2 करोड़ वोटरों में से करीब 25 लाख नकली हैं। इसे हम सबके सामने लाएंगे।”
यह भी पढ़ें: Haryana Vote Chori: हैरान कर देगी मकान नंबर 150 की हकीकत, फजीहत करवा बैठे Rahul Gandhi
