Extortion Racket : कॉटेज में बनाया था टॉर्चर रूम, पर्यटकों के जबर्दस्ती आपस में 'संबंध' बनवाते थे

बांग्लादेश के टूरिस्ट प्लेस कॉक्स बाजार में एक ऐसे रंगदारी रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है, जो लेडी टूरिस्ट को कॉटेज में ले जाकर आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लेते थे। फिर उनसे फिरौती वसूली जाती थी। इस मामले में पुलिस ने एक कॉटेज पर छापा मारा था।
 

ढाका. बांग्लादेश के टूरिस्ट प्लेस कॉक्स बाजार( Cox’s Bazar) में टूरिस्ट को लूटने वाले एक संगठित रंगदारी रैकेट(extortion racket) के 11 मेंबर्स को अरेस्ट किया है। टूरिस्ट पुलिस ने कलावती टाउनशिप स्थित शौली कॉटेज(Sheuli Cottage) पर रविवार रात 11 बजे छापा मारा था। यह कार्रवाई अगले दिन यानी सोमवार तक जारी रही। छापे के बाद कॉटेज से 4 लोगों का रेस्क्यू किया गया।

कॉटेज में बना रखा था टॉर्चर रूम
टूरिस्ट पुलिस एडिशनल एसपी (कॉक्स बाजार एरिया) डॉ. रेजाउल करीम ने बताया कि एक टिप पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शौली कॉटेज नामक एक प्रतिष्ठान पर छापा मारा और चार लोगों को कैद से बचाया। इस मामले में मोहम्मद आलमगीर, मोहम्मद सलीम, आकाश दास, मोहम्मद जोबैर, मोहम्मद मामून, नज़ीर हुसैन, सिकंदर अली, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद जहांगीर आलम, मोहम्मद जसीम और मोहम्मद परवेज को अरेस्ट किया है। पर्यटक पुलिस ने कहा कि गिरोह को दो अपराधी लीड करते थे-उहिया का अब्दुल रहीम और मोहेशखली का लोकमान। हालांकि पुलिस का छापा पड़ते ही आरोपी एक अल्टरनेटिव रूट का उपयोग करके घटनास्थल से भागने में सफल रहे थे। बाद में पुलिस ने शहर के लाइटहाउस क्षेत्र से सटे एक आवासीय झोपड़पट्टी इलाके से 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया।

Latest Videos

पीड़ितों ने बताया कि 6 पुरुषों और तीन महिलाओं सहित लगभग 9  लोगों ने पर्यटकों को झोपड़ी में बंधक बनाकर महिलाओं के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें लेने के बाद उन्हें धमकी दी। फिर पैसों की मांग की। रेजाउल करीम ने कहा, "अन्य कॉटेज में भी इसी तरह के टॉर्चर रूम्स की खबरें आई हैं। आगे की जांच चल रही थी।"

कॉक्स बाजार के बारे में
बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्व समुद्र तट पर स्थित सिटी कॉक्स बाजार हमेशा से चर्चा में रहता है। कॉक्स बाजार चटगांव से 150 किमी दक्षिण में स्थित है। यहां की रोहिंग्या बस्ती अपराधों का गढ़ बनी हुई है।कॉक्स बाजार अपने बहुत लंबे रेतीले समुद्र तट के लिए जाना जाता है। यह उत्तर में सी बीच से लेकर दक्षिण में कोलाटोली बीच तक फैला हुआ है। यहां अग्गामेदा ख्यांग मठ में कांस्य की मूर्तियां और सदियों पुरानी बौद्ध पांडुलिपियां हैं। शहर के दक्षिण में हिमचारी नेशनल पार्क के उष्णकटिबंधीय वर्षावन में झरने और कई पक्षी हैं। उत्तर में समुद्री कछुए पास के सोनादिया द्वीप पर प्रजनन करते हैं। 

यह भी पढ़ें
बांग्लादेशियों में AIDS फैला रहे रोहिंग्या, पैसा कमाने के बस 2 ही काम-सेक्स और ड्रग्स, चौंकाने वाली रिपोर्ट
एक भयंकर हादसे में ट्रक ने मां-बाप को कुचल दिया, सड़क पर जन्मी इस बच्ची की जिंदगी संवारने उठे हजारों हाथ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts