9 महीने तक अफगानिस्तान में लड़ाई लड़ने वाले सैनिक ने बताया, कैसे तालिबान ने दोबारा किया कब्जा?

जॉन ने कहा, जब आप उनके साथ आमने सामने आते हैं तो मरने-मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उनके अंदर कोई भावना नहीं है, कोई मानवता नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया. तालिबान ने दोबारा अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले 1996 से लेकर 2001 तक तालिबान का कब्जा था। मन में सवाल आता है कि आखिर तालिबान के पास क्या ऐसा है, जिससे वह पूरे एक देश पर दोबारा कब्जा कर लेता है। इस बात का खुलासा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सैनिक ने किया। ये सैनिक 9 महीने तक अफगानिस्तान में रहा और तालिबान से लड़ाई लड़ी। 

ऑस्ट्रेलिया सैनिक जॉन ने कहा कि तालिबानी इमोशनलेस रोबोट जैसे हैं, जिन्हें लोगों को मारने में मजा आता है। यही कारण है कि वे देश पर दोबारा कब्जा करने में सफल रहे। जॉन ने बताया के 11 सितंबर के हमले के बाद वे करीब 9 महीने तक अफगानिस्तान में रहे। 

Latest Videos

'तालिबान में कोई मानवता नहीं है' 
जॉन ने कहा, जब आप उनके साथ आमने सामने आते हैं तो मरने-मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उनके अंदर कोई भावना नहीं है, कोई मानवता नहीं है। तालिबान लड़ाकों को देखकर लगता है कि उन्हें सम्मोहित किया गया है। जैसे वे रोबोट हों, जिन्हें प्रोग्राम किया गया है। 

"इंटरप्रेटर को तालिबानी एकदम पसंद नहीं करते हैं। हमारे साथ भी एक इंटरप्रेटर था। जब तालिबान को पता चला कि वह हमारे साथ काम कर रहा है तो उन्होंने चेतावनी के तौर पर उसके भाई का सिर काट दिया।"

'2 दशकों तक तालिबान को रोके रखा'
जॉन ने कहा कि तालिबान को दो दशकों तक रोके रखा गया। लेकिन अब स्थिति एकदम बदल गई है। ऑस्ट्रेलियाई डिफेंस फोर्स ने अफगानिस्तान में तैनात 20 सालों में 41 सैनिकों को खो दिया, लेकिन जॉन ने कहा कि इसके बावजूद अगर सैनिकों को दोबारा मौका मिले तो वे दोबारा वहां जाएंगे। मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं। 

'तालिबानियों को देख गुस्सा आता है'
जॉन ने कहा, तालिबानियों को अफगानिस्तान मे घूमते हुए परेड करते हुए देखकर गुस्सा आता है। लेकिन उन्हें 20 सालों तक रोके रखने में कोई भी सैनिक व्यर्थ नहीं मरा।  

ये भी पढ़ें...

1- 'तालिबानी जबरदस्ती घर में घुस गए, मां से खाना बनाने के लिए कहा, मना करने पर पीटकर मार डाला'

2- पूरा गांव जला देता था, बच्चों को काट देता था...उस राक्षस की कहानी, जिसकी क्रूरता देख तालिबान भी कांपता था

3- Afghanistan में झंडे को लेकर क्यों मचा बवाल? Taliban ने इस चक्कर में 2 को गोली मार दी, 8 बुरी तरह जख्मी

4- चोरी पर कार में हाथ बांध पीटा, लोगों को जानवरों की तरह डंडे मारे..8 तस्वीरें बताती हैं तालिबान नहीं सुधरेगा

5- Taliban को भी डराने वाली ये महिला कौन है, जिसे Afghanistan पर कब्जे के बाद लड़ाकों ने किया कैद

Share this article
click me!

Latest Videos

Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti