
सिडनी। पूर्व मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया फाइनलिस्ट पॉल डगलस फ्रॉस्ट ने 10-16 साल तक के बच्चों का यौन शोषण किया। उसे सिडनी के एक स्कूल में तैराकी कोच के रूप में काम मिला था। इस दौरान उसने बच्चों का यौन उत्पीड़न किया। उसे 24 साल जेल की सजा मिली है।
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार 48 साल के फ्रॉस्ट को गिरफ्तार किए जाने के चार साल बाद गुरुवार को कोर्ट से सजा मिली है। उसे 11 बच्चों के साथ 43 बार यौन शोषण करने के मामले में दोषी पाया गया है। उसने यह अपराध 1996 से 2009 के बीच सिडनी के दक्षिण-पश्चिम में एक स्विमिंग स्कूल में काम के दौरान किया।
फ्रॉस्ट को मिली अधिकतम 32 साल की सजा
सिडनी के डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जज सारा हगेट ने फ्रॉस्ट को अधिकतम 32 साल की सजा सुनाई। जज ने कहा कि फ्रॉस्ट ने स्कूल में जानबूझकर एक ऐसी संस्कृति बनाई, जिससे उसे अपराध करने में आसानी हुई। उसने बच्चों के बीच सेक्स के बारे में बातचीत को सामान्य बनाया। उसने छात्रों के साथ और उनके बीच यौन गतिविधियों को प्रोत्साहित किया।
कई पीड़ित इस बात से अनजान थे कि फ्रॉस्ट ने जो किया वह गलत था। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों में से एक ने कोर्ट को बताया कि फ्रॉस्ट ने बच्चों के बीच यौन विषयों को सामान्य मानने की संस्कृति बनाई थी। वह बच्चों के साथ गंदी बातें खुलकर करता था। उसने स्कूल में गंदा माहौल बना रखा था।
यह भी पढ़ें- बच्चों की जान का दुश्मन बन रहा सोशल मीडिया, 16 साल की बच्ची की दर्दभरी काहनी हर माता-पिता को सबक
जून 2047 में पहली बार फ्रॉस्ट को मिलेगा पैरोल
गौरतलब है कि फ्रॉस्ट कुकिंग शो मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया में प्रतियोगी थे। वह नेटवर्क टेन शो के पहले सीजन में भी प्रतिभागी थे। फ्रॉस्ट को सितंबर 2019 में उनके सिल्वेनिया स्थित घर से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्होंने न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय (एनएसडब्ल्यू) और मालाबार पब्लिक स्कूल में अपनी नौकरी खो दी थी। फ्रॉस्ट 24 साल जेल में रहने के बाद जून 2047 में पहली बार पैरोल के लिए पात्र होंगे।
यह भी पढ़ें- युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर थाना ले गई महिला, पुलिस से बोली- करानी है FIR, ये लीजिए सबूत
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।