ये है साउथ एशिया की पहली नदी के नीचे निकली सुरंग, जनवरी में होगी चालू, जानिए क्या है ये प्रोजेक्ट

बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने बंदरगाह शहर चटगांव में कर्णफुली नदी के नीचे बनाई जा रही एक एक्सप्रेसवे यानी बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान सुरंग(Bangabandhu Tunnel) के पूरा करने की घोषणा की है। यह जनवरी में ओपन हो सकती है।

ढाका. पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश डेवलपमेंट की दिशा में एक और चमत्कार करने में कामयाब हुआ है। यहां दक्षिण एशिया पहली अंडर वाटर रिवर क्रॉसिंग सुरंग बनकर लगभग तैयार है। यह जनवरी में पब्लिक ट्रैफिक के लिए ओपन होगी। प्रधान मंत्री शेख हसीना(Prime Minister Sheikh Hasina) ने बंदरगाह शहर चटगांव में कर्णफुली नदी( Karnaphuli River) के नीचे बनाई जा रही एक एक्सप्रेसवे यानी बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान सुरंग(Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman Tunnel) के पूरा करने की घोषणा की है। प्रधान मंत्री ने शनिवार सुबह अपने आधिकारिक निवास गणभवन से उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने की घोषणा की। जानिए पूरी डिटेल्स...

Latest Videos


प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव डॉ अहमद कैकौस ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा करते हुए संवाददाताओं से कहा कि सुरंग की कुल प्रगति 94% थी। उन्होंने ऐलान किया कि इसे जनवरी में जनता के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा-"सुरंग चटगांव में ट्रैफिक की स्थिति में काफी सुधार करेगी और देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।"

शाह अमानत पुल का उपयोग करके कर्णफुली नदी को पार करने में वर्तमान में एक घंटे से अधिक और कभी-कभी दो घंटे लगते हैं। ब्रिजेज डिवीजन के सचिव मोहम्मद मोनजुर हुसैन ने कहा कि दक्षिण एशिया में नदी के नीचे की पहली सुरंग बांग्लादेश के लिए गर्व और सम्मान का स्रोत होगी, क्योंकि यह एक बार फिर से एक विशाल संरचना बनाने की देश की क्षमता का प्रदर्शन करेगी। सुरंग का निर्माण चीनी राज्य के स्वामित्व वाले ठेकेदार चाइना कम्युनिकेशन एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी (CCCC) लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। चीनी सरकार परियोजना की कुल लागत के लिए 5,913.19 करोड़ रुपये का योगदान दे रही है, जबकि बाकी पैसा बांग्लादेश सरकार से आ रहा है।


बांग्लादेश में मल्टीपरपज रोड-रेल ब्रिज पद्मा ब्रिज (Padma Bridge) के बाद इस सुरंग का उद्घाटन होने जा रहा है। बांग्लादेश ब्रिज अथॉरिटी ने पहले बंधु शेख मुजीबुर रहमान सुरंग(angabandhu Sheikh Mujibur Rahman Tunnel) के नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में उद्घाटन होने की उम्मीद जताई थी।  बता दें कि 25 जून को ही बांग्लादेश के ड्रीम प्रोजेक्ट पद्मा ब्रिज(Padma Bridge) का प्रधानमंत्री शेख हसीना(Prime Minister Sheikh Hasina) ने उद्घाटन किया था। 

यह भी पढ़ें
चीन के बूते बांग्लादेश में एक नया चमत्कार, साउथ एशिया की पहली अंडर वाटर टनल तैयार, आखिर ये है क्या?
करप्शन, पॉलिटिक्स और भी बहुत कुछ झेलते हुए 25 साल में खड़ा हुआ बांग्लादेश का ये ड्रीम पद्मा ब्रिज

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice