
G7 Summit 2025 Canada : दुनिया के सबसे पावरफुल देशों की बैठक…और माहौल गंभीर है। वजह सिर्फ विकास, जलवायु या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं बल्कि इजराइल और ईरान की जंग (Israel Iran War) है। G7 समिट 2025 जहां दुनिया के 7 प्रमुख देशों के नेता ग्लोबल मसलों पर चर्चा के लिए कनाडा में इकट्ठा हुए हैं, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अब कुछ ही घंटों में बैठक छोड़कर वापस अमेरिका रवाना हो सकते हैं। व्हाइट हाउस की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह फैसला मिडिल ईस्ट में बिगड़ते हालातों को देखते हुए लिया गया है। हालांकि बयान में ईरान-इजराइल युद्ध का सीधा जिक्र नहीं किया गया।
सोशल मीडिया पर ट्रंप ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा, 'ईरान को न्यूक्लियर डील पर साइन करना चाहिए। बार-बार चेताया है, ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते और सभी को तुरंत तेहरान छोड़ देना चाहिए।' यह संदेश न सिर्फ अमेरिका की चिंता दिखा रहा है, बल्कि यह भी साफ करता है कि ट्रंप अब किसी तरह की नरमी के मूड में नहीं हैं।
बैठक के पहले ही दिन G7 देशों ने इजराइल-ईरान वॉर को रोकने के लिए जॉइंट स्टेटमेंट लाने की कोशिश की, लेकिन ट्रंप ने उस पर साइन करने से साफ इनकार कर दिया। कनाडा की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप का मानना है कि 'ईरान यह युद्ध हार रहा है। अब बात करने का समय निकल गया है।'
इजराइल ने सोमवार रात को तेहरान पर कई हमले किए। जवाब में ईरान ने तेल अवीव और हाइफा पर रॉकेट दागे। अब तक ईरान में 224 मौतें और 1,481 लोग घायल। इजराइल में 24 लोगों की जान गई और 600 से ज़्यादा घायल। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'खामेनेई का अंत ही जंग को खत्म करेगी, न कि बढ़ाएगी।'
1. ट्रंप का मिडिल ईस्ट पर कड़ा रुख देखने को मिला। उन्होंने शांति प्रस्ताव से किनारा कर खुलेआम ईरान को टारगेट किया।
2. डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कोट पर अमेरिका और कनाडा दोनों के झंडों वाला बैज लगाया। यह इशारा उनके पुराने बयान की तरफ है, जब वो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना चाहते थे।
3. ट्रंप ने इस समिट में कहा, G7 पहले G8 था। ओबामा और ट्रूडो ने रूस को बाहर किया था, जो मेरी नजर में गलती थी।'
4. ट्रंप का समिट से अचानक निकलना भी काफी चर्चा में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 समिट में हिस्सा लेने कनाडा पहुंच चुके हैं। ये दौरा कई मायनों में खास है। यह पीएम मोदी की पिछले 10 सालों में पहली कनाडा यात्रा है। उन्हें कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पर्सनल तौर पर इनवाइट किया है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।