कोरोना प्रबंधन से नाखुश चरमपंथी गुट ने स्वास्थ्य मंत्री के अपहरण की रच डाली साजिश, महिला सरगना अरेस्ट

Published : Oct 13, 2022, 10:32 PM IST
कोरोना प्रबंधन से नाखुश चरमपंथी गुट ने स्वास्थ्य मंत्री के अपहरण की रच डाली साजिश, महिला सरगना अरेस्ट

सार

समूह पर कथित तौर पर देशव्यापी ब्लैकआउट करने और बिजली सप्लाई की सुविधाओं को नष्ट करके इसे हासिल करने का प्लान था। इसी प्लान के हिस्से में स्वास्थ्य मंत्री के अपहरण भी किया जाना था। मंत्री के अपहरण में जरूरत पड़ने पर उनके बॉडीगार्ड्स को भी मारने की योजना थी।

Woman arrested in planning Kidnapping of Health Minister: कोरोना काल में खराब प्रबंधन से गुस्साएं लोगों के एक समूह ने जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लॉटरबैक के अपहरण की साजिश रच डाली। एक धुर दक्षिणपंथी विरोधी ग्रुप की महिला सरगना को स्वास्थ्य मंत्री के अपहरण की साजिश रचने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। बीते दिनों चार अन्य लोगों को भी इस साजिश में शामिल रहने के लिए गिरफ्तार किया था। स्वास्थ्य मंत्री के अपहरण की साजिश का इस साल के शुरूआत में भंड़ाफोड़ हुआ था। अपहरण की योजना का खुलासा के बाद पुलिस ने स्वास्थ्य मंत्री की सुरक्षा को और कड़ी कर दी थी। उनके सुरक्षा तंत्र को अधिक चाक चौबंद कर दिया गया था। 

पुलिस ने चार लोगों को कुछ महीने पहले ही किया था अरेस्ट

जर्मनी पुलिस ने इस साल के शुरूआत में विस्फोटक हमलों और हिंसा को बढ़ावा देने वाले ग्रुप का भंड़ाफोड़ किया गया था। पुलिस ने बताया था कि इस ग्रुप की साजिश स्वास्थ्य मंत्री का अपहरण करना था। लेकिन इसके पहले ही ग्रुप के चार सक्रिय सदस्यों को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस को इस ग्रुप की सरगना की तलाश थी क्योंकि अपहरण की साजिश उसी ने रची थी।

पूछताछ में पता चला सरगना महिला सदस्य

इस मामले की जांच पड़ताल और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद एक पांचवें संदिग्ध के बारे में पता चला। पुलिस को इस पांचवें संदिग्ध की तलाश थी। पुलिसिया जांच में पता चला कि सरगना महिला है। उसका नाम एलिजाबेथ आर है। अपहरण के पूरे ऑपरेशन के पीछे मास्टरमाइंड थी लेकिन पुलिस ने उसे नाकाम कर दिया। पुलिस ने आरोप लगाया कि चरमपंथी ग्रुप ने कोरोना रोकने के प्रबंधन पर सरकार के उपायों पर कड़ा ऐतराज जताते हुए नाराजगी जताई थी। वह सरकार के खिलाफ लगातार मुखर थे। साजिश के तहत स्वास्थ्य मंत्री के अपहरण की ही साजिश रच दी गई। 

देश में अव्यवस्था फैलाने का आरोप

इस ग्रुप पर पुलिस ने देश में गृहयुद्ध जैसी स्थितियों को पैदा करने का आरोप लगा है। समूह पर कथित तौर पर देशव्यापी ब्लैकआउट करने और बिजली सप्लाई की सुविधाओं को नष्ट करके इसे हासिल करने का प्लान था। इसी प्लान के हिस्से में स्वास्थ्य मंत्री के अपहरण भी किया जाना था। मंत्री के अपहरण में जरूरत पड़ने पर उनके बॉडीगार्ड्स को भी मारने की योजना थी। योजना को अंजाम देने के लिए सरगना एलिजाबेथ ने नए सदस्यों को भर्ती किया था साथ ही काफी मात्रा में विस्फोटकों को खरीदने का प्रयास भी किया था।

यह भी पढ़ें:

गुजरात के AAP नेता गोपाल इटालिया को NCW के ऑफिस से पुलिस हिरासत में भेजा गया, PM के खिलाफ अपशब्द कहने का आरोप

Swiss Bank में भारतीय अकाउंट्स की डिटेल लिस्ट मिली, स्विटजरलैंड ने 101 देशों के 34 लाख अकाउंट्स किया शेयर

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह