कोरोना प्रबंधन से नाखुश चरमपंथी गुट ने स्वास्थ्य मंत्री के अपहरण की रच डाली साजिश, महिला सरगना अरेस्ट

समूह पर कथित तौर पर देशव्यापी ब्लैकआउट करने और बिजली सप्लाई की सुविधाओं को नष्ट करके इसे हासिल करने का प्लान था। इसी प्लान के हिस्से में स्वास्थ्य मंत्री के अपहरण भी किया जाना था। मंत्री के अपहरण में जरूरत पड़ने पर उनके बॉडीगार्ड्स को भी मारने की योजना थी।

Woman arrested in planning Kidnapping of Health Minister: कोरोना काल में खराब प्रबंधन से गुस्साएं लोगों के एक समूह ने जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लॉटरबैक के अपहरण की साजिश रच डाली। एक धुर दक्षिणपंथी विरोधी ग्रुप की महिला सरगना को स्वास्थ्य मंत्री के अपहरण की साजिश रचने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। बीते दिनों चार अन्य लोगों को भी इस साजिश में शामिल रहने के लिए गिरफ्तार किया था। स्वास्थ्य मंत्री के अपहरण की साजिश का इस साल के शुरूआत में भंड़ाफोड़ हुआ था। अपहरण की योजना का खुलासा के बाद पुलिस ने स्वास्थ्य मंत्री की सुरक्षा को और कड़ी कर दी थी। उनके सुरक्षा तंत्र को अधिक चाक चौबंद कर दिया गया था। 

पुलिस ने चार लोगों को कुछ महीने पहले ही किया था अरेस्ट

Latest Videos

जर्मनी पुलिस ने इस साल के शुरूआत में विस्फोटक हमलों और हिंसा को बढ़ावा देने वाले ग्रुप का भंड़ाफोड़ किया गया था। पुलिस ने बताया था कि इस ग्रुप की साजिश स्वास्थ्य मंत्री का अपहरण करना था। लेकिन इसके पहले ही ग्रुप के चार सक्रिय सदस्यों को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस को इस ग्रुप की सरगना की तलाश थी क्योंकि अपहरण की साजिश उसी ने रची थी।

पूछताछ में पता चला सरगना महिला सदस्य

इस मामले की जांच पड़ताल और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद एक पांचवें संदिग्ध के बारे में पता चला। पुलिस को इस पांचवें संदिग्ध की तलाश थी। पुलिसिया जांच में पता चला कि सरगना महिला है। उसका नाम एलिजाबेथ आर है। अपहरण के पूरे ऑपरेशन के पीछे मास्टरमाइंड थी लेकिन पुलिस ने उसे नाकाम कर दिया। पुलिस ने आरोप लगाया कि चरमपंथी ग्रुप ने कोरोना रोकने के प्रबंधन पर सरकार के उपायों पर कड़ा ऐतराज जताते हुए नाराजगी जताई थी। वह सरकार के खिलाफ लगातार मुखर थे। साजिश के तहत स्वास्थ्य मंत्री के अपहरण की ही साजिश रच दी गई। 

देश में अव्यवस्था फैलाने का आरोप

इस ग्रुप पर पुलिस ने देश में गृहयुद्ध जैसी स्थितियों को पैदा करने का आरोप लगा है। समूह पर कथित तौर पर देशव्यापी ब्लैकआउट करने और बिजली सप्लाई की सुविधाओं को नष्ट करके इसे हासिल करने का प्लान था। इसी प्लान के हिस्से में स्वास्थ्य मंत्री के अपहरण भी किया जाना था। मंत्री के अपहरण में जरूरत पड़ने पर उनके बॉडीगार्ड्स को भी मारने की योजना थी। योजना को अंजाम देने के लिए सरगना एलिजाबेथ ने नए सदस्यों को भर्ती किया था साथ ही काफी मात्रा में विस्फोटकों को खरीदने का प्रयास भी किया था।

यह भी पढ़ें:

गुजरात के AAP नेता गोपाल इटालिया को NCW के ऑफिस से पुलिस हिरासत में भेजा गया, PM के खिलाफ अपशब्द कहने का आरोप

Swiss Bank में भारतीय अकाउंट्स की डिटेल लिस्ट मिली, स्विटजरलैंड ने 101 देशों के 34 लाख अकाउंट्स किया शेयर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी