वर्ल्ड न्यूज. तुर्किये और सीरिया में आए सदी के सबसे शक्तिशाली भूकंप(powerful earthquakes struck Turkey and Syria) में मरने वालों की संख्या हजारों में हो गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में मलबे में दबे लोगों को बचाया गया। हालांकि क्षेत्र में जीरो से नीचे टेम्परेचर और बर्फीले तूफान के कारण रेस्क्यू टीम को कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है। 6 फरवरी को दोनों देशों में सुबह 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे। भूकंप में अपनी बेटी की मौत के बाद मलबे में फंसे उसके शव के पास बैठा पिता।