Heartbreaking pictures: महाविनाश का सिंबल बनी ये तस्वीर, कैसा दर्द झेल रहा होगा बेटी खोने वाला पिता, कोई नहीं समझ सकता

तुर्किये और सीरिया में आए सदी के सबसे शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या 19000 के करीब हो गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में मलबे में दबे लोगों को बचाया गया। 

Amitabh Budholiya | Published : Feb 9, 2023 3:05 AM IST / Updated: Feb 09 2023, 01:43 PM IST

112

वर्ल्ड न्यूज. तुर्किये और सीरिया में आए सदी के सबसे शक्तिशाली भूकंप(powerful earthquakes struck Turkey and Syria)  में मरने वालों की संख्या हजारों में हो गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में मलबे में दबे लोगों को बचाया गया। हालांकि क्षेत्र में जीरो से नीचे टेम्परेचर और बर्फीले तूफान के कारण रेस्क्यू टीम को कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है। 6 फरवरी को दोनों देशों में सुबह 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे।  भूकंप में अपनी बेटी की मौत के बाद मलबे में फंसे उसके शव के पास बैठा पिता।

212

इटली के भूकंप विज्ञानी डॉ. कार्लो डोग्लियानी ने दावा किया है कि तुर्किये में सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से यहां की जमीन 10 फीट यानी करीब 3 मीटर खिसक गई है।इससे पहले 2011 में जापान और 2022 में भारत के भी खिसकने की रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है।
 

312

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने कहा कि तुर्की और सीरिया में बड़े पैमाने पर भूकंप से 23 मिलियन लोग प्रभावित हो सकते हैं और देशों से आपदा क्षेत्र में मदद करने का आग्रह किया है।

412

तुर्किये-सीरिया समेत कई और देशों में सोमवार (6 फरवरी) को 7.8 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया था।  प्रभावित क्षेत्रों को 150 से ज्‍यादा आफ्टरशॉक्स झेलने पड़े थे।

512

भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया के लिए दुनियाभर के 70 देशों ने मदद भेजने का ऐलान किया है। भारत में तुर्किये में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करने के लिए दिल्ली में तुर्की के दूतावास में तुर्की का झंडा आधा झुकाया गया है।

612

तुर्किये और सीरिया दोनों देशों में भूकंप से घायलों की संख्या 40 हजार के करीब हो गई है। इनकी मदद के लिए WHO और UN समेत दुनियाभर के 70 से भी ज्यादा देश आगे आए हैं।

712

मलबे से निकला एक युवक ऐसे हंस पड़ा। उसे देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

यह भी पढ़ें-Heart Breaking pictures: तुर्किये-सीरिया में मलबे में अभी भी फंसे हैं बड़ी संख्या में लोग, बचेंगे या नहीं, कोई नहीं जानता

812

लगातार जारी रेस्क्यू के बीच जब कोई मलबे से जिंदा बाहर निकलता है, तो रेस्क्यू टीम यूं खुशी जाहिर करती है।

यह भी पढ़ें-तुर्किये भूकंप: मौत के मातम के बीच जिंदगी की तस्वीरें, गुजरते वक्त के साथ कम होती जा रही उम्मीदें

912

वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने कहा है कि उसके पास सीरिया में एक हफ्ते के लिए लोगों को खिलाने के लिए पर्याप्त खाना है। हालांकि मदद की दरकार की गई है।

1012

भूकंप से अच्छे-भले शहर ऐसे खंडहर के ढेरों में बदल गए हैं। मलबे में कितने लोग और फंसे होंगे, कोई नहीं जानता।

1112

तुर्की के नूरदागी में NDRF(भारत) की टीमें सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। भूकंप से प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा आपूर्ति और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ एनडीआरएफ की 3 टीमों को भारत से तुर्की भेजा गया है।

1212

इंटरनेशनल सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए रेत से कलाकृति बनाई। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos