बम-गोला, बारूद से 32 साल से बच रहा था हिजबुल्लाह चीफ, Israel ने ऐसे ढूंढकर मारा

32 साल से इजराइली सेना को चुनौती देने वाले हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद मिडिल-ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इजराइल के इस ऑपरेशन की पूरी स्टोरी सामने आ गई है।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 28, 2024 12:46 PM IST

वर्ल्ड डेस्क : 32 साल से इजराइली सेना की नाक में दम करने वाला हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) आखिरकार मारा गया। इजरायल डिफेंस फोर्सज (IDF) के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशिव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। मिलिट्री प्रवक्ता ने भी न्यूज एजेंसी AFP से नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। इजराइल की तरफ से शनिवार को बताया गया कि 27 सितंबर को लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर एयरस्ट्राइक में उसकी मौत हुई। हालांकि, उसकी लोकेशन ट्रैक करने के लिए इजराइल ने एक खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया।

हसन नसरल्लाह को कैसे मारा गया

Latest Videos

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली डिफेंस फोर्सज ने उत्तर पूर्वी लेबनान के बेका घाटी इलाके में शुक्रवार रात टार्गेटेड अटैक किया था। IDF के पास एंटेलिजेंस इनपुट था कि वहां हिजबुल्लाह (Hezbollah) की टॉप लीडरशिप की मीटिंग चल रही है। रियल टाइम इंफॉर्मेशन और सालों की ट्रैकिंग से पता चला कि हसन नसरल्लाह भी वहीं है। इसी इनपुट के आधार पर इजरायली एयरफोर्स ने सीधे हिजबुल्लाब के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया, जिसमें वह मारा गया।

अंडरग्राउंड था हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर

रिपोर्ट्स के अनुसार, हिजबुल्लाह ने अपना हेडक्वार्टर बेरुत के दाहिया इलाके में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग में अंडरग्राउंड बना रखा था। इजरायल के हमले में वह तबाह हो चुका है। आईडीएफ के मुताबिक, उसके टारगेटेड अटैक में हिजबुल्लाह चीफ ही नहीं उसकी बेटी और कई अन्य लोग भी मारे गए हैं।

80 टन बंकर बस्टर बम से हिजबुल्लाह पर अटैक

बता दें कि IDF ने 27 सितंबर की रात करीब 9.30 बजे हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया था। तब नसरल्लाह भी यहीं था। यरुशलम पोस्ट में बताया गया कि इस हमले में 80 टन बंकर बस्टर बम का इजराइली सेना ने इस्तेमाल किया। शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे इजराइली सेना ने नसरल्लाह की मौत की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की कोई जरूरत नहीं है। वह अब आतंक नहीं फैला पाएगा।

मिडिल ईस्ट में तनाव

नसरल्लाह के मारे जाने के बाद मिडिल ईस्ट (Middle East) में तनाव बढ़ गया है। इस बीच, ईरान (Iran) में सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई (Ali Khamenei) ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। वहीं, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि नसरल्लाह के मारे जाने के बाद खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

काली पगड़ी क्यों पहनता Hezbollah चीफ नसरल्लाह,औरतों को लेकर ऐसी थी सोच

 

60 दिन में हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप खत्म, इजराइल ने चुन-चुनकर मारे

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान