तूफान Ida ने डुबो दिए New York सहित कुछ शहर, देखें तबाही का डरावना मंजर दिखाते कुछ वीडियो

अमेरिका के New York और New Jersey सहित कुछ शहरों में बुधवार को आए भीषण तूफान  में 43 लोगों की मौत की खबर है। अब भी इन शहरों के कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं। अमेरिका को यहां इमरजेंसी तक लगानी पड़ी है।

न्यूयॉर्क. अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी(New York, New Jersey) सहित कुछ शहरों के लिए बुधवार का दिन जैसे प्रलह बनकर सामने आया। यहां तूफान इडा (Hurricane Ida) की चपेट में आकर 43 लोगों की मौत की खबर है। अमेरिकी सरकार ने इमरजेंसी लगाकर रेस्क्यू कार्य तेज किया है। हालात यह हैं कि यहां के कई इलाके अभी भी पानी में डूबे हुए हैं। गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन  ने कहा कि न्यूयॉर्क में बाढ़ और लुइसियाना(Louisiana) में तेज हवाओं के कारण यहां जलवायु संकट बना हुआ है।

pic.twitter.com/7wBH5qtM1U

Latest Videos

भारी बारिश से नदियां उफनीं
गुरुवार को यहां भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके बाद घरों में पानी भर गया। सड़कों पर गाड़ियां उतराते दिखीं। गुरुवार सुबह मेरीलैंड से कनेक्टिकट तक तूफान की चपेट में आकर 43 लोगों की मौत हो गई। कुछ मीडिया यह संख्या 45 बता रहे हैं। अकेले पेन्सिलवेनिया में 5 लोगों की मौत हुई।

इडा तूफान को देखते हुए न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने बुधवार देर रात को ही न्यूयॉर्क शहर में इमरजेंसी लगा दी थी। गवर्नर कैथी होचुल ने भी न्यूयॉर्क प्रांत के लिए स्टेट इमर्जेंसी का ऐलान कर दिया था।

pic.twitter.com/1GcYKP2G99

(तस्वीर क्रेडिट न्यूयॉर्क टाइम्स से )

pic.twitter.com/28q7enfjfA

pic.twitter.com/wDUxXNH1oO

जलवायु परिवर्तन से बदल रहा मौसम का मिजाज
जलवायु परिवर्तन(climate change) के कारण मौसम का मिजाज लगाताार बदल रहा है। भारत और दूसरे कई देशों में ऐसी बाढ़ आई हुई है, तो कहीं जंगल आग में धधक रहे हैं। जलवायु परिवर्तन (climate change) देश-दुनिया के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है। दुनियाभर के देश इस समस्या का सामना कर रहे हैं। कहीं रिकॉर्ड बारिश होने से बाढ़ आई हुई, तो कहीं गर्मी के कारण जंगल धधक रहे हैं। आशंका है कि आने वाला समय और मुसीबत वाला साबित होगा।

यह भी पढ़ें
Delhi Rains: बारिश हुई तो लोगों ने ऐसे धोईं कारे, सड़कों पर दिखा हैरान करने वाला नजारा
ऐसा तो मानसून में भी नहीं बरसा!... दिल्ली की बारिश की भयावह तस्वीरें, टूटा 19 साल का रिकॉर्ड
उत्तराखंड में बाढ़ से हालात बिगड़े, CM ने किया क्षेत्र का दौरा, दुबारा सड़क तैयार करने में जुटे BRO के जवान

 

जुलाई में यूरोप से लेकर एशिया और नॉर्थ अमेरिका से लेकर रूस तक करीब 40 देशों में बाढ़ आई थी। इनमें चीन, न्यूजीलैंड, बेल्जियम, जर्मनी, लक्जमबर्ग और नीदरलैंड भी शामिल थे। जबकि कई देश सूखे और गर्मी हवाओं की मार झेलते रहे। हैरानी की बात है कि रूस का साइबेरिया; जहां हमेशा ठंड रहती है, वहां भी अब गर्मी पड़ने लगी है। मई 2021 में एक रिपोर्ट जारी की गई थी, इसमें क्लाइमेट चेंज के कारण जंगलों में लगती आग को लेकर चिंता जताई गई थी। जुलाई में साबेरिया के 216 जंगलों में आग लगी थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस