
Imran Khan statement after attack: जानलेवा हमले के एक दिन बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश को वीडियो संदेश जारी किया है। इमरान खान ने बताया कि उनको चार गोलियां मारी गई थी। उनको एक दिन पहले ही पता चल गया था कि उनको जान से मारने की साजिश रची गई है और गुजरात या वजीराबाद में उन पर हमला हो सकता है। हमले के एक दिन बाद इमरान खान दुनिया के सामने आए हैं। उनकी बांह और पैर में पट्टीबंधी है, नीले रंग के अस्पताल वाले ड्रेस में हैं जबकि पीछे पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज दिख रहा है। इमरान खान ने अपने ऊपर हुए हमले के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह और आईएसआई चीफ मेजर जनरल फैसल नसीर को जिम्मेदार बताया है। हालांकि, सरकार ने किसी भी भूमिका से इनकार किया है। आंतरिक सुरक्षा मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इमरान खान पर हमला धार्मिक कट्टरता की वजह से गुमराह हुए व्यक्ति की देन है।
हकीकी आजादी मार्च के दौरान मारी गई गोली, गार्ड की मौत...
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में गुरुवार को फायरिंग हुई थी। इस जानलेवा हमला में इमरान खान को मारने की कोशिश की गई। हमले में पूर्व प्रधानमंत्री सहित चौदह लोग जख्मी हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री को लाहौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला वजीराबाद के पास के पास हुआ था। इस हमले में एक गार्ड की मौत हो गई। हमले के बाद फवाद चौधरी ने बताया कि इमरान खान के पैर में गोली लगी है। इस हमले के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए हमले की जांच का आदेश दिया। उन्होंने राज्य के आईजी से रिपोर्ट तलब की थी। पढ़िए हमले से जुड़ी पूरी खबर...
इमरान पर हमले के बाद देशभर में प्रदर्शन, शेयर मार्केट पर भी असर...
इमरान खान पर गुरुवार को वजीराबाद में हुए हमले के बाद शुक्रवार को जुमा के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए। इमरान खान की पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए हमले को सरकार की साजिश करार दी है। हालांकि, हमले के बाद ही सरकार ने जांच का आदेश दे दिया था। पूर्व पीएम की सुरक्षा को लेकर भी समीक्षा की जा रही है। उधर, देश में राजनीतिक अस्थिरता का प्रभाव शेयर मार्केट पर भी पड़ा है। हमले के बाद बाजार में अनिश्चितता बरकरार है। निवेशकों में संशय है जिसका परिणाम यह है कि शेयर मार्केट काफी टूटा है। पढ़िए शेयर मार्केट धड़ाम होने से जुड़ी पूरी खबर...
यह भी पढ़ें:
VIDEO में देखिए आखिर कैसे पैर में 2 गोलियां लगने के बावजूद मुस्कुराते रहे इमरान खान
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।