पिछले कुछ दिनों से चल रही खबरों को निराधार साबित हुए यह स्पष्ट हुआ है कि भारत रूस से क्रूड ऑयल खरीदना जारी रहेगा क्योंकि वह भारत की इकोनॉमी और भारत के हित में हैं। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे ने इसको लेकर ज्यादा जानकारी दी और विश्वेषण किया कि रूस से क्रूड ऑयल खरीदना किस तरह से भारत के हित में है। भारत अमेरिका के बीच में एक टैरिफ, ट्रेड वॉर पिछले कुछ दिनों से ट्रंप चला रहे हैं, उसके संदर्भ में जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर इस कदम के क्या भविष्य में हो सकते हैं।