भारत ने फिलिस्तीन के लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी है। इसमें 6.5 टन दवाएं और सर्जिकल सामान हैं। इसके साथ ही आपदा के वक्त काम आने वाले 32 टन सामान भी भेजे गए हैं।
नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच 15 दिन से चल रही लड़ाई के चलते फिलिस्तीन के 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। दवाएं खत्म हो गईं हैं। स्थिति यह है कि बिना बेहोशी की दवा दिए सर्जरी की जा रही है।
इस मुश्किल वक्त में भारत फिलिस्तीन की मदद के लिए आगे आया है। फिलिस्तीन के लोगों की मदद के लिए 6.5 टन दवाएं, सर्जिकल सामान और अन्य चिकित्सा सहायता भारत ने भेजी है। इसके साथ ही आपदा के वक्त काम आने वाले 32 टन सामान भी भेजे गए हैं। भारतीय वायुसेना के विमान C-17 ने राहत सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा है। मिस्र से ये सामान सड़क मार्ग से गाजा भेजे जाएंगे।
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि फिलिस्तीन के लोगों के लिए जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं भेजी गईं हैं।
यह भी पढ़ें- अल-अंसार मस्जिद को हमास के आतंकियों ने बनाया था ठिकाना, इजरायल ने हवाई हमला कर किया तबाह
भारत ने किया है इजरायल का समर्थन
बता दें कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में इजरायल में 1400 लोग मारे गए। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया और गाजा पर बमबारी शुरू कर दी। इजरायली हमलों में गाजा में 4,300 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। हमास के हमले के बाद भारत ने इजरायल को आतंक के खिलाफ लड़ाई में समर्थन दिया है। दूसरी ओर गाजा में मानवीय संकट को देखते हुए भारत ने आम लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी है।
यह भी पढ़ें- हमास के आतंकियों ने जिस घर को किया तबाह, इजरायली सैनिक ने उसमें गाया राष्ट्रगान, देखें वीडियो