जो काम कोई नहीं कर पाया, वो सोशल मीडिया ने कर दिखाया, पाकिस्तान में मिली 20 साल पहले गायब हुईं अम्मी जान

इस समय 'सोशल मीडिया' जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बन गया है। बेशक इसे लेकर दुरुपयोग बढ़ा है, लेकिन कई मामलों में यह फायदेमंद भी साबित हो रहा है। अब मुंबई निवासी यास्मीन शेख को देखिए! इन्हें सोशल मीडिया के जरिये ही 20 साल पहले खोई अपनी अम्मी मिल गई हैं।

वर्ल्ड न्यूज. यह तस्वीर हमीदा बानो की है, जो 20 साल पहले काम के सिलसिले में दुबई गई थीं। लेकिन फिर अचानक गायब हो गईं। उनके परिजन मुंबई में रहते हैं। पूरे परिवार ने सारे रिश्तेदारों और कई शहरों की खाक छान मारी कि हो सकता है कि इंडिया लौटने पर गायब हो गई हों, लेकिन कहीं पता नहीं चला। फिर उनकी बेटी यास्मीन ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। फिर इसे चमत्कार ही कहेंगे कि उनकी अम्मी जान पाकिस्तान में मिल गईं। पढ़िए रोचक दास्तां..

एजेंट ने डरा-धमका रखा था
इस तस्वीर में हमीदा बानो पाकिस्तान में वीडियो चैट के जरिये मुंबई में रहने वाले अपने परिजनों से बात कर रही हैं। बेशक'सोशल मीडिया' को लेकर दुरुपयोग बढ़ा है, लेकिन कई मामलों में यह फायदेमंद भी साबित हो रहा है। यास्मीन शेख ने कहा कि दुबई में कुक के रूप में काम करने के लिए जाने के बाद उन्होंने अपनी मां को खो दिया था। क्योंकि वे भारत नहीं लौटीं। यास्मीन ने कहा, "मुझे अपनी मां के बारे में 20 साल बाद पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया अकाउंट से पता चला, जिसने एक वीडियो पोस्ट किया था।"

Latest Videos

(हमीदा बानो के मुंबई स्थित परिजन)

यास्मीन के मुताबिक, उनकी अम्मी अकसर 2-4 साल के लिए कतर जाती थीं। इस बार वह एक एजेंट की मदद से गई थीं और कभी वापस नहीं आईं। यास्मीन ने कहा-"हमने उसकी तलाश करने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें बेकार गईं, क्योंकि हम शिकायत भी दर्ज नहीं करा सके। हमारे पास कोई सबूत नहीं था।" यास्मीन ने कहा-"उनका परिवार एजेंट से मिलता था और मां के ठिकाने के बारे में पूछता था। लेकिन एजेंट हमें यही बताता था कि हमारी मां अच्छा काम कर रही हैं और हमसे कोई संपर्क नहीं रखना चाहतीं।" यास्मीन ने कहा कि उनकी मां हमीदा बानो ने वीडियो में कहा कि एजेंट ने उनसे कहा था कि वह किसी को सच न बताएं।

और इस एक वीडियो ने मां को मिलवा दिया
यास्मीन ने कहा कि वीडियो सामने आने और उसके उनके पास पहुंचने के बाद मां के पाकिस्तान में होने का पता चला। यास्मीन ने कहा-सोशल मीडिया न होता, तो हमें नहीं पता था कि अम्मी दुबई, सऊदी या कहीं और हैं। बानो की बहन ने कहा कि परिवार के सदस्यों के नाम और पता सही बताने के बाद परिवार ने उसे पहचान लिया। परिवार ने बानो को खोजने के लिए एजेंट से संपर्क किया, जो कथित तौर पर कुछ समय बाद भाग गया था। 

यह भी पढ़ें
बांग्लादेशियों में AIDS फैला रहे रोहिंग्या, पैसा कमाने के बस 2 ही काम-सेक्स और ड्रग्स, चौंकाने वाली रिपोर्ट
'हिंदू शब्द' सुनकर ही भड़क रहे अब इस्लामिक कट्टरपंथी, बांग्लादेश में खौफ की 2 चौंकाने वाली साजिशें
दुनिया के लिए बड़ा खतरा बने मुस्लिम चरमपंथी, एक्शन में ब्रिटेन, तेजी से बढ़ रही मुसलमानों की आबादी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu