UK में भारतीय महिला की हत्या, हर्षिता बोली थी पति मार देगा, डिग्गी में मिली लाश

Published : Dec 15, 2024, 09:34 AM ISTUpdated : Dec 15, 2024, 09:35 AM IST
Harshita Brella

सार

लंदन में कार की डिग्गी से 24 वर्षीय भारतीय महिला हर्षिता ब्रेल्ला का शव मिला। हत्या का मुख्य आरोपी उसका पति पंकज लांबा है। हर्षिता ने अपनी मौत से पहले परिवार को बताया था कि पति उसे मार डालेगा।

लंदन। भारत की 24 साल की हर्षिता ब्रेल्ला की हत्या ब्रिटेन में कर दी गई। उसका शव लंदन में कार की डिग्गी में मिला था। मरने से पहले उसने अपनी मां से कहा था कि मेरा मति मुझे मार देगा। हर्षिता का शव 14 नवंबर को मिला था। 23 साल का उसका पति पंकज लांबा इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।

हर्षिता दिल्ली की रहने वाली थी। अगस्त 2023 में उसकी शादी पंकज से हुई थी। वह अप्रैल 2024 में पति के साथ रहने के लिए लंदन गई थी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार शव मिलने से कुछ दिन पहले उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।

हर्षिता ने मां से कहा था पति मुझे मार देगा

बीबीसी को दिए इंटरव्यू में हर्षिता की मां सुदेश कुमारी ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी से उसकी मौत से कुछ सप्ताह पहले बात की थी। हर्षिता ने अपनी मां से कहा था, "पंकज ने उसका जीवन नरक बना दिया है। मैं उसके पास वापस नहीं जाऊंगी। वह मुझे मार देगा।"

सुदेश कुमारी ने कहा कि मेरी बेटी बहुत मासूम थी। वह किसी से झगड़ा नहीं करती थी। पंकज भारत में हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस हमारी बात नहीं सुन रही है। हालांकि, दिल्ली पुलिस का कहना है कि यूके के अधिकारियों ने उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध नहीं किया है।

हर्षिता ने पिता से कहा था पति ने बेरहमी से मारा

हर्षिता के पिता सतबीर ब्रेला ने कहा, "मैं उससे कहता था कि जब मैं मर जाऊंगा तो तुम मेरा अंतिम संस्कार करना। मुझे नहीं पता था कि मुझे उनका अंतिम संस्कार करना पड़ेगा।" हर्षिता के परिवार ने कहा कि मौत से कुछ सप्ताह पहले उसका गर्भपात हो गया था। पंकज उसकी पिटाई करता था। 29 अगस्त को हर्षिता ने रोते हुए अपने पिता को फोन किया था और बताया था कि उसके साथ किस तरह जुल्म किया जा रहा है। सतबीर ब्रेला ने कहा, "हर्षिता बोली पति ने मुझे बहुत बेरहमी से पीटा है। उसने सड़क पर मुझे मारा। मेरी बेटी बहुत रो रही थी।"

बता दें कि हर्षिता ने अगस्त में पुलिस में घरेलू दुर्व्यवहार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पंकज को 3 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- मरने से पहले OpenAI के बारे में क्या खुलासा कर गए सुचिर बालाजी?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप की नई NSS: आखिर भारत क्यों बन गया US की सबसे बड़ी जरूरत? चीन का डर या फिर कोई और गेम!
पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह