
Indus Water Treaty: पाकिस्तान और भारत के बीच पानी के बंटवारे को लेकर तनाव चरम पर पहुंचने के बाद अब सामान्य होने की ओर है। पानी के लिए न्यूक्लियर शक्ति होने का धमकी देता रहा पाकिस्तान अब गिड़गिड़ाने लगा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार से पानी छोड़ने का अनुरोध किया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने Indus Water Treaty को अस्थायी रूप से रोक दिया था। अब पाकिस्तान ने इस समझौते की सामान्य प्रक्रिया को तुरंत बहाल करने की मांग की है। उधर, पाकिस्तान के मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर (Asim Munir) ने भारत को जंग और परमाणु युद्ध (Nuclear War) की खुली धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बम विस्फोट, पटरी से उतरे जाफर एक्सप्रेस-350 यात्रियों की ऐसे बची जान
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (Foreign Office) ने सोमवार को कहा कि हम भारत से आग्रह करते हैं कि वह Indus Waters Treaty का सामान्य संचालन तुरंत शुरू करे और अपनी संधि संबंधी जिम्मेदारियों को पूरी तरह निभाए। इस बयान में पाकिस्तान ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (Court of Arbitration) के 8 अगस्त के फैसले का स्वागत किया, जिसमें पश्चिमी नदियों (Western Rivers) – चेनाब (Chenab), झेलम (Jhelum) और सिंधु (Indus) – पर भारत के नए जलविद्युत परियोजनाओं के डिजाइन मानकों की व्याख्या की गई है।
यह भी पढ़ें: चीन पर मेहरबान हुए ट्रंप, टैरिफ से 90 दिन की छूट, जिनपिंग को बताया अपना खास दोस्त
पाकिस्तान के मुताबिक, कोर्ट ने साफ कहा है कि भारत को पश्चिमी नदियों का पानी पाकिस्तान के उपयोग के लिए बहने देना होगा और हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स के अपवाद केवल संधि में तय प्रावधानों के अनुसार ही होंगे।
भारत ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन की कार्यवाही को कभी मान्यता नहीं दी है और पाकिस्तान के आपत्तियों को खारिज किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकियों को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए Indus Water Treaty को अस्थायी रोक दिया था।
1960 में विश्व बैंक (World Bank) की मध्यस्थता में हुए इस समझौते के तहत भारत को ब्यास (Beas), सतलज (Satluj) और रावी (Ravi) नदियों के पानी पर पूर्ण अधिकार है जबकि पाकिस्तान को सिंधु, झेलम और चेनाब नदियों का अधिकार है।
सोमवार को बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत के कदमों ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। अगर भारत इस रास्ते पर चलता रहा तो हमें अपने सभी विकल्पों पर विचार करना होगा जिसमें युद्ध भी शामिल है। इससे एक दिन पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने परमाणु युद्ध की धमकी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान को किसी भविष्य के युद्ध में अस्तित्व का खतरा हुआ तो वह आधी दुनिया को खत्म कर देगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।