Jaffar Express Balochistan Blast: बलूचिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की जान जाते-जाते बची है। जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।
Pakistan Bom Blast Train: बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट के बाद अफरा-तफरी मच गई। 11 अगस्त के दिन जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। राहत की बात ये रही कि किसी को भी इस हादसे में चोट नहीं आई। इस बात का जानकारी एक अधिकारी ने दी है। पाकिस्तान रेलवे के क्वेटा डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी मुहम्मद काशिफ ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए डॉन.कॉम से कहा, "रेलवे ट्रैक से जुड़ा एक बम जोरदार धमाके के साथ फटा, जिससे ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।"
ये बड़ी घटना मस्तुंग के दश्त तहसील के स्पेजंद स्टेशन के पास हुई है, जब ट्रेन क्वेटा सिटी स्टेशन से जा रही थी। उस वक्त उसमें 350 यात्री सवार थे। ऐसे में किस तरह से सुरक्षा बलों और बचाव दल ने इस मामले में समझदारी दिखाई उसको लेकर काशिफ ने काफी कुछ बताया। अपनी बात में उन्होंने कहा,"घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल और बचाव दल मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।ल जफर एक्सप्रेस के चार डिब्बों को वापस ट्रैक पर रख दिया गया है, जबकि अन्य दो को बहाल करने के प्रयास जारी हैं।"
16 अगस्त से फिर शुरू होगी बोलान मेल
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इन सबके अलावा काशिफ ने आगे बताया कि जाफर एक्सप्रेस और बोलान मेल की सेवाएं 14 अगस्त तक निलंबित कर दी गई हैं। बोलान मेल 16 अगस्त (शनिवार) को फिर से शुरू की जाएगी। जब यह कराची से "अपनी उचित बारी में" रवाना होगी और अगले दिन क्वेटा पहुंचेगी। यह घटना बलूचिस्तान के सिबी में क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस के बाल-बाल बचने के तीन दिन बाद हुई है, जहां यात्री ट्रेन के गुजरने के ठीक बाद ट्रैक के पास लगाए गए बम में विस्फोट हो गया था।
24 जुलाई के दिन हुआ बड़ा हादसा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24 जुलाई को, क्वेटा-सिबी रेल खंड में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे बोलान मेल का एक डिब्बा क्षतिग्रस्त हो गया। 28 जुलाई को सिंध के सुक्कुर में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण शुरू में एक विस्फोट बताया गया था।
