
वर्ल्ड न्यूज। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की संभावनाओं के चलते तनाव का माहौल है। ईरानी सेना ने रविवार को कहा है कि ईरान के दमेस्कस कॉमर्शियल एंबेसी में घातक हमले के जवाब में इजरायल पर उसके ड्रोन स्ट्राइ और मिसाइल हमले ने उसकी कार्रवाई के उद्देश्य को पूरा कर दिया है। ऐसे में इस संघर्ष को आगे जारी रखने की जरूरत नहीं लगती है। यह भी चेतावनी दी है कि यदि और उकसाया तो बड़ा हमला किया जाएगा।
इजरायल पर हमले का उद्देश्य पूरा
ईरानी आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बघेरी का कहना है कि यह ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस है। इजरायल पर किया गया ड्रोन और मिसाइल हमला कल रात से आज सुबह तक किया गया सफल ऑपरेशन रहा। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से ईरान ने इजरायल पर हमला किया था वह मकसद पूरा कर लिया गया है।
पढ़ें Explained : इजराइल पर हमला ईरान का बदला या मंशा कुछ और? 5 पॉइंट्स में समझिए
ईरान की रेड लाइन क्रॉस कर गया था इजरायल
आर्मी चीफ ने कहा कि इजरायल के खिलाफ ये ऑपरेशन शुरू करना जरूरी था। इसका कारण यह था कि इजरायली शासन ने ईरान की लाल रेखाओं को पार कर लिया था। फिलहाल हमें लगता है कि यह ऑपरेशन पूरा हो चुका है और अब इसे जारी रखने का कोई इरादा नहीं है। अगर दोबारा ईरान पर किसी तरह का हमला हुआ तो हम इससे भी बड़ा ऑपरेशन अंजाम देंगे। इसके बाद दोनों तरफ से तनाव और बढ़ जाएगा।
सीरिया में ईरानी काउंसर भवन पर हमले में मारे गए थे दो जनरल
अप्रैल में ही सीरिया में हुए एक ईरानी कांसुलर भवन पर इजरायल के हमले में दो ईरानी जनरल मारे गए थे। इजरायल ने बताया कि ईरान ने रविवार सुबह 170 ड्रोन, 30 से अधिक क्रूज़ मिसाइलें और 120 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। इजरायल का कहना है कि 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।