ईरान आर्मी का बड़ा बयान, इजरायल पर ड्रोन और मिसाइल अटैक कर हमने जवाबी कार्रवाई कर दी है, और उकसाया तो बड़ा हमला करेंगे

ईरान और इजरायल के बीत तनावपूर्ण माहौल हो गया है। जबकि ईरान ने कहा है कि दमेस्कस कॉमर्शियल एंबेसी हमले के जवाब में उसके ड्रोन और मिसाइल अटैक ने उसका उद्देश्य पूरा कर दिया है। अब यदि हमें और चैलेंज किया तो बड़ा हमला होगा।  

वर्ल्ड न्यूज। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की संभावनाओं के चलते तनाव का माहौल है। ईरानी सेना ने रविवार को कहा है कि ईरान के दमेस्कस कॉमर्शियल एंबेसी में घातक हमले के जवाब में इजरायल पर उसके ड्रोन स्ट्राइ और मिसाइल हमले ने उसकी कार्रवाई के उद्देश्य को पूरा कर दिया है। ऐसे में इस संघर्ष को आगे जारी रखने की जरूरत नहीं लगती है। यह भी चेतावनी दी है कि यदि और उकसाया तो बड़ा हमला किया जाएगा।

इजरायल पर हमले का उद्देश्य पूरा
ईरानी आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बघेरी का कहना है कि यह ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस है। इजरायल पर किया गया ड्रोन और मिसाइल हमला कल रात से आज सुबह तक किया गया सफल ऑपरेशन रहा। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से ईरान ने इजरायल पर हमला किया था वह मकसद पूरा कर लिया गया है। 

Latest Videos

पढ़ें Explained : इजराइल पर हमला ईरान का बदला या मंशा कुछ और? 5 पॉइंट्स में समझिए

ईरान की रेड लाइन क्रॉस कर गया था इजरायल
आर्मी चीफ ने कहा कि इजरायल के खिलाफ ये ऑपरेशन शुरू करना जरूरी था। इसका कारण यह था कि इजरायली शासन ने ईरान की लाल रेखाओं को पार कर लिया था। फिलहाल हमें लगता है कि यह ऑपरेशन पूरा हो चुका है और अब इसे जारी रखने का कोई इरादा नहीं है। अगर दोबारा ईरान पर किसी तरह का हमला हुआ तो हम इससे भी बड़ा ऑपरेशन अंजाम देंगे। इसके बाद दोनों तरफ से तनाव और बढ़ जाएगा। 

सीरिया में ईरानी काउंसर भवन पर हमले में मारे गए थे दो जनरल
अप्रैल में ही सीरिया में हुए एक ईरानी कांसुलर भवन पर इजरायल के हमले में दो ईरानी जनरल मारे गए थे। इजरायल ने बताया कि ईरान ने रविवार सुबह 170 ड्रोन, 30 से अधिक क्रूज़ मिसाइलें और 120 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। इजरायल का कहना है कि 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह