इजरायल की गाजापट्टी हमले के विरोध में पूरी दुनिया में प्रदर्शन, गजा के फिलिस्तीनियों के समर्थन में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

Published : Oct 14, 2023, 12:35 AM IST

हमास के शनिवार को इजरायल पर किए गए हमले के बाद इजरायल ने गाजापट्टी को तहस नहस कर दिया है। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजापट्टी के लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। शुक्रवार को इराक, जार्डन में हजारों लोग गजा के फिलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन किए। 

PREV
16

इराक़ की राजधानी बग़दाद में हज़ारों इराक़ी ग़ज़ा के फिलिस्तीनियों के समर्थन में इकट्ठा हुए। बग़दाद में एकत्र हुए लोगों ने कहा कि फिलिस्तीनियों पर जो कुछ भी हो रहा है उसकी निंदा करने के लिए रैली की गई।

26

जॉर्डन में भी जुमे की नमाज के बाद ग़ज़ा के लोगों के समर्थन में एक बड़ी रैली आयोजित हुई।

36

पश्चिमी तट की सीमा के पास जॉर्डन में भारी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच भिड़ंत भी हुई।

46

किंग हुसैन क्रॉसिंग पर इसराइल का नियंत्रण है। इजरायल ने फिलिस्तीन की ओर इसकी एंट्री को बंद कर दिया है।

56

गाजापट्टी पर इजरायली हमले के विरोध में शुक्रवार को नमाज के बाद पूरे पश्चिम एशिया के कई देशों लेबनान, ट्यूनीशिया, जॉर्डन आदि में विरोध प्रदर्शन हुए। हमास और हिजबुल्लाह के आह्वान पर यह विरोध प्रदर्शन किए गए। हमास के पूर्व नेता खालेद मेशाल ने कल अरब और इस्लामी जगत के लोगों से अपील की थी कि वे रैली के लिए चौक चौराहों पर जाए।

66

हमास और हिजबुल्लाह के आह्वान पर यह विरोध प्रदर्शन किए गए। हमास के पूर्व नेता खालेद मेशाल ने कल अरब और इस्लामी जगत के लोगों से अपील की थी कि वे रैली के लिए चौक चौराहों पर जाए।

यह भी पढ़ें:

इजरायल ने हमस को तहस-नहस करने के चक्कर में अपने ही नागरिकों को मार डाला

Recommended Stories