इजरायल की गाजापट्टी हमले के विरोध में पूरी दुनिया में प्रदर्शन, गजा के फिलिस्तीनियों के समर्थन में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

हमास के शनिवार को इजरायल पर किए गए हमले के बाद इजरायल ने गाजापट्टी को तहस नहस कर दिया है। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजापट्टी के लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। शुक्रवार को इराक, जार्डन में हजारों लोग गजा के फिलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन किए।

 

Dheerendra Gopal | Published : Oct 13, 2023 7:05 PM IST
16

इराक़ की राजधानी बग़दाद में हज़ारों इराक़ी ग़ज़ा के फिलिस्तीनियों के समर्थन में इकट्ठा हुए। बग़दाद में एकत्र हुए लोगों ने कहा कि फिलिस्तीनियों पर जो कुछ भी हो रहा है उसकी निंदा करने के लिए रैली की गई।

26

जॉर्डन में भी जुमे की नमाज के बाद ग़ज़ा के लोगों के समर्थन में एक बड़ी रैली आयोजित हुई।

36

पश्चिमी तट की सीमा के पास जॉर्डन में भारी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच भिड़ंत भी हुई।

46

किंग हुसैन क्रॉसिंग पर इसराइल का नियंत्रण है। इजरायल ने फिलिस्तीन की ओर इसकी एंट्री को बंद कर दिया है।

56

गाजापट्टी पर इजरायली हमले के विरोध में शुक्रवार को नमाज के बाद पूरे पश्चिम एशिया के कई देशों लेबनान, ट्यूनीशिया, जॉर्डन आदि में विरोध प्रदर्शन हुए। हमास और हिजबुल्लाह के आह्वान पर यह विरोध प्रदर्शन किए गए। हमास के पूर्व नेता खालेद मेशाल ने कल अरब और इस्लामी जगत के लोगों से अपील की थी कि वे रैली के लिए चौक चौराहों पर जाए।

66

हमास और हिजबुल्लाह के आह्वान पर यह विरोध प्रदर्शन किए गए। हमास के पूर्व नेता खालेद मेशाल ने कल अरब और इस्लामी जगत के लोगों से अपील की थी कि वे रैली के लिए चौक चौराहों पर जाए।

यह भी पढ़ें:

इजरायल ने हमस को तहस-नहस करने के चक्कर में अपने ही नागरिकों को मार डाला

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos