Israel ने फिर निकाली Gaza की चीखें, 1 झटके में निगली इतनी जिंदगियां

Published : May 18, 2025, 10:02 PM IST

इजराइल-हमास के बीच पिछले डेढ़ साल से चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। IDF ने रविवार को Gaza के कई इलाकों में हवाई हमले किए, जिसमें एक ही दिन में 125 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। पिछले 2 महीनों में हमास पर इजराइली सेना का ये सबसे बड़ हमला है। 

PREV
17
इजराइल ने एक बार फिर Gaza को थर्राया

18 मई को IDF के हमले में Gaza में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। इजराइली सेना ने इससे पहले 18 मार्च को गाजा पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें करीब 400 लोगों की जान गई थी।

27
गाजा पर कंट्रोल के लिए IDF ने शुरू किया मिलिट्री ऑपरेशन

बता दें कि इजराइल ने गाजा पर नियंत्रण के लिए 5 मई को ‘गिदोन चैरियट्स’ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया था। इजराइल ने साफ कह दिया है कि हमास के खात्मे तक उसकी जंग जारी रहेगी।

37
इजराइल ने रोक रखी है Gaza में खाने-पीने की चीजों की सप्लाई

मार्च 2025 से ही इजराइल ने Gaza में खाने-पीने की चीजों के अलावा ईंधन की आपूर्ति भी रोक दी है। इजराइल का कहना है कि इससे हमास के आतंकवादियों की कमर टूट जाएगी।

47
UN ने इजराइल से की पाबंदियां हटाने की अपील

वहीं, UN और यूरोपीय देशों ने Israel से गाजा में भुखमरी और अकाल की स्थितियों से निपटने के लिए गाजा को खाना पहुंचाने पर लगी रोक तत्काल खत्म करने की अपील की है।

57
गाजा में 5 लाख लोगों पर भुखमरी का संकट

Gaza में पिछले 18 महीनों से चल रहे युद्ध के कारण 5 लाख लोगों पर भुखमरी का संकट गहरा गया है। UN की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इजराइल ने पाबंदियां नहीं हटाई तो हर 5 में से 1 शख्स की मौत भुखमरी से होगी।

67
Gaza में अब तक 61000 से ज्यादा लोग मारे गए

इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 61 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1.20 लाख से ज्यादा लोग घायल हैं, जिसमें महिलाओं-बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है।

77
डोनाल्ड ट्रम्प ने की Hamas की आलोचना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमास की आलोचना करते हुए कहा है- Gaza में फिलिस्तीनियों की जिंदगी में सुधार तब तक नहीं हो सकता, जब तक उनके नेता राजनीतिक मकसद के लिए निर्दोष लोगों को निशाना बनाते रहेंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories