इजराइल हमास युद्ध को दो महीने पूरे हो गए हैं। 7 अक्टूबर 2023 से स्टार्ट हुई यह जंग अब तीसरे महीने में प्रवेश करने वाली है। इस बीच इजराइली सेना ने सनसनीखेज वीडियो जारी किया है।
IDF Latest Video. इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने हमास के उन ठिकानों का लेटेस्ट वीडियो जारी किया है, जहां उन्होंने घातक हथियारों का जखीरा छिपा रखा है। यह हथियार किसी ऐसी-वैसी जगह पर नहीं बल्कि गाजा पट्टी के स्कूलों और मेडिकल फैसिलिटी वाले स्थानों पर छिपाए गए थे। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि जब इजराइली महिला बंधकों का रेप किया जा रहा था, तब आप कहां थे। इजराइल हमास युद्ध को दो महीने पूरे हो गए हैं। 7 अक्टूबर 2023 से स्टार्ट हुई यह जंग अब तीसरे महीने में प्रवेश करने वाली है। इस बीच इजराइली सेना ने सनसनीखेज वीडियो जारी किया है।
स्कूल-हॉस्पिटल में हमास ने छिपाए यह हथियार
इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। कैप्शन लिखा है कि कौन है जो आरपीजी मिसाइल्स इकट्ठा करता है, कौन है जो एंटी टैंक मिसाइल, एक्सप्लोसिव डिवाइसेस, लांग रेंज मिसाइल्स, ग्रेनेड इकट्ठा करता है। आईडीएफ ने यह सब घातक हथियार गाजा के स्कूलों और मेडिकल सुविधा वाले सेंटर्स से बरामद किए हैं। आईडीएफ ने कहा कि हमास कितनी भी कोशिशें कर ले पर वह आतंकवाद को नहीं छिपा सकता है। यह वीडियो इसका ताजा उदाहरण है।
बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र को क्या कहा
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जब इजराइली महिला बंधकों का हमास के आतंकवादियों ने रेप किया, तब यूएन क्यों चुप रहा। बेंजामिन ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि सिविलाइज्ड लीडर्स, सरकारें, देश इस घृणित काम के खिलाफ आवाज उठाएंगे। अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर नेतन्याहू ने कहा कि मैं महिला अधिकार संगठनों, मानवाधिकार संगठनों से कहना चाहता हूं कि क्या आपने इजराइली महिला बंधकों के रेप की सूचनाए सुनीं। अगर सुनी हैं तो आप कहां हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि हमास के आतंकियों ने महिला बंधकों का रेप किया और प्राइवेट पार्ट पर गोलियां दागीं।
यह भी पढ़ें
US के लॉस वेगास यूनिवर्सिटी में गोलीबारी: 3 की मौत-1 गंभीर घायल, आरोपी को भी मार गिराया