इजराइल-हमास वार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह वीडियो रूस-युक्रेन युद्ध से भी ज्यादा खतरनाक हैं। 7 अक्टूबर को रॉकेट दागे जाने के बाद कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
दुनिया रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से चिंतित थी की इस बीच हमास और इजराइल की जंग भी शुरू हो गई। रूस और यूक्रेन के बीच बीते तकरीबन 590 दिनों से युद्ध जारी है। हालांकि हमास और इजराइल जंग के जो फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर आए उन्होंने लोगों को हैरान कर दिया। हमले के दो घंटे के भीतर ही वायरल हुए फोटो और वीडियोज ने ऐसे दृश्य दुनिया के सामने ला दिए जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि 7 अक्टूबर को हमास ने तकरीबन 5000 रॉकेट दागे। इसके बाद इजराइल सरकार ने युद्ध का ऐलान कर दिया। इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई में सैकड़ों की संख्या में रॉकेट दागे।