Israel Hamas War: 2 हफ्ते में फिलीस्तीनी कैदियों की संख्या हुई दोगुनी, जानें कितने हैं बंदी

इजराइल और हमास के बीच बीते 7 अक्टूबर 2023 को युद्ध शुरू हुआ और दो सप्ताह बीतने वाले हैं। इस बीच गाजा पट्टी में भीषण तबाही मची और 5500 से ज्यादा मौतें हुईं।

 

Israel Hamas War. हमास आतंकियों द्वारा इजराइल पर हमले के बाद लगातार युद्ध जारी है और गाजा पट्टी में जान-माल की भयंकर क्षति हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक दोनों तरफ से करीब 5500 लोगों की जानें गईं हैं। यह सिलसिला कब थमेगा, कितनी मौतें होंगी, आगे क्या होगा यह किसी को भी नहीं पता। इसी बीच फिलीस्तीन अधिकारियों ने दावा किया है कि इजराइल ने करीब 5000 फिलीस्तीनी नागरिकों को जेलों में बंद कर दिया है।

Israel Hamas War: फिलीस्तीन का दावा

Latest Videos

अल जजीरा का रिपोर्ट्स के अनुसार फिलीस्तीनी अधिकारियों ने दावा किया है कि 7 अक्टूबर के बाद से इजराइल ने गाजा से 4000 मजदूरों और वेस्ट बैंक से 1000 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इजराइल के कैद में करीब 52 फिलीस्तीनी थे, जिनकी संख्या अब दो गुनी से बढ़कर 10,000 को पार कर गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलीस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि इजराइल 24 घंटे गिरफ्तारियां कर रहा है। ज्यादातर गिरफ्तार लोगों को पास के मिलिट्री बेस में रखा गया है। बाद में लोगों को जेलों में भेजा रहा है। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कई तरह से मिस ट्रीटमेंट और अमानवीयता का मुद्दा भी उठाया है।

7 अक्टूबर 2023 से जारी है वार

बीते 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाजा पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दाग दिए और शहर में घुसकर भयंकर गोली बारी की। आम नागरिकों की हत्याएं की गईं और सैकड़ों को बंधक बना लिया गया। इसके बाद इजराइल लगातार बमबारी कर रहा है। गाजा पट्टी को इजराइल ने श्मशान बना दिया है। हालात यह हैं कि गाजा में न तो पानी बचा है और न ही भोजन है। ईंधन पहले ही खत्म हो गया है। इस लड़ाई में अब तक दोनो तरह से 5500 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। शनिवार को पहली बार मानवीय सहायता गाजा पहुंचाई गई है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: बम-रॉकेट नहीं गाजा पर मंडरा रहा भयानक खतरा? ये हुआ तो बिछेंगी लाशें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!