इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस के खिलाफ मोर्चा खोला है। उसने गुटेरेस से इस्तीफा मांगा और कहा कि वे UN का नेतृत्व करने योग्य नहीं हैं।
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र (UN) में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने मंगलवार को कहा कि UN के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस को तुरंत अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
एर्दान ने कहा, "UN सेक्रेटरी जनरल UN का नेतृत्व करने योग्य नहीं हैं। वह बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सामूहिक हत्या के अभियान के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाते हैं। मैं उनसे तुरंत इस्तीफा देने का आग्रह करता हूं। उन लोगों से बात करने का कोई औचित्य नहीं है जो इजरायल के नागरिकों और यहूदी लोगों के खिलाफ हुए सबसे भयानक अत्याचारों पर दया दिखाते हैं।"
एंटोनियो गुटेरेस ने कहा- अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के उल्लंघन से चिंतित हूं
दरअसल, UN के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को इजरायल द्वारा गाजा पर किए जा रहे हमले को लेकर ऐसा बयान दिया था जो इजरायल को नागवार गुजरा है। गुटेरेस ने गाजा में इजरायली हमलों के जारी रहने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के उल्लंघन पर चिंता जताई थी।
गुटेरेस ने कहा, "मैं अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के स्पष्ट उल्लंघन के बारे में गहराई से चिंतित हूं जो हम गाजा में देख रहे हैं। मैं स्पष्ट कर दूं, लड़ाई में कोई भी पक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है।"
7 अक्टूबर को हमास ने किया था इजरायल पर हमला
गौरतलब है कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। इसके चलते इजरायल में 1400 लोग मारे गए। हमास ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। अधिकतर बंधक अभी भी हमास के कब्जे में हैं। हमास द्वारा किए गए हमले के जवाब में इजरायल ने जंग का ऐलान किया और गाजा पर बमबारी शुरू कर दी। इजरायल द्वारा किए जा रहे हमले में गाजा में करीब 5800 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- इजरायली बंधकों के बारे में जानकारी देने पर इनाम घोषित: गाजापट्टी में इजरायली सेना ने बांटा पर्चा
इजरायल गाजा में बड़े स्तर पर जमीनी हमला करने को तैयार है। इजरायल की सेना गाजा के पास टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों के साथ डेरा डाले हुए हैं। इस बीच बंधकों को छुड़ाने की कोशिश जारी है। इजरायली सेना गाजा में बड़ा जमीनी ऑपरेशन करती है तो बहुत से लोगों के मारे जाने की आशंका है।
यह भी पढ़ें- इजरायल-हमास युद्ध से दुनिया की अर्थव्यवस्था खतरनाक मोड़ पर, आर्थिक अनिश्चितता की ओर ग्लोबल वर्ल्ड