Gaza को खंडहर बनाने के बाद अब यहां बरपा Israel का कहर, जानें किसे तलाश रही IDF

इजराइल-हमास युद्ध में इजराइली सेना ने जेनिन में हमास कमांडर विसाम खाजिम समेत तीन फिलिस्तीनियों को मार गिराया है। वेस्ट बैंक में चल रहे इस सैन्य ऑपरेशन में अब तक 17 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।

Israel-Hamas War Latest Update: पिछले 10 महीने से चली आ रही इजराइल-हमास जंग फिलहाल थमती नहीं दिख रही है। गाजा को खंडहर बनाने के बाद अब इजराइली सेना जेनिन शहर में बम बरसा रही है। IDF के मुताबिक, इजराइल ने यहां हमास कमांडर विसाम खाज़िम समेत तीन फिलिस्तीनियों को ढेर कर दिया है। बता दें कि खाजिम जेनिन में हमास का प्रमुख था। बता दें कि वेस्ट बैंक में चल रहे सैन्य ऑपरेशन के शुरुआती 2 दिनों में इजराइली सेना ने 17 फिलिस्तीनियों को मार गिराया है। बता दें कि इजराइली सेना को अब हमास के मिलिट्री कमांडर याह्या सिनवार की तलाश है। 

गाड़ी में सवार खाजिम को IDF ने मुठभेड़ में मार गिराया

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली सेना का दावा है कि उसके सुरक्षा बलों ने विसाम खाज़िम को उस वक्त एक मुठभेड़ में मार गिराया, जब वो एक गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहा था। खाजिम के अलावा भागने की कोशिश कर रहे तीन हमास आतंकियों को भी ड्रोन हवाई हमले में मार गिराया है।

अल-कसम ब्रिगेड से जुड़े थे मारे गए सभी आतंकी

फिलिस्तीन की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, मारे गए सभी आतंकी हमास की अल-कसम ब्रिगेड की आर्म्ड विंग के मेंबर थे। बता दें कि इजराइली सेना इन दिनों वेस्ट बैंक के चार बड़े शहरों जेनिन, तुबास, नबलुस और तुलकर्म में हमले कर एक-एक आतंकी को खोज कर मार रही है। आईडीएफ का कहना है कि सेना ने इन शहरों में एंटी-टेररिस्ट कैम्पेन चलाया है, जिसके तहत आम लोगों के बीच छुपे हमास के आतंकियों का सफाया किया जा रहा है।

Gaza में अब तक 40,000 से ज्यादा मौतें

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इजराइल पर एक साथ कई रॉकेट से हमला किया। इसके अलावा आतंकी इजराइली इलाकों में घुस गए और 250 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए। इस हमले में 1300 से ज्यादा इजराइली नागरिक मारे गए। बदला लेने के लिए इजराइली सेना ने हमास पर जमकर पलटवार किया और पिछले 10 महीनों में गाजा की 60 प्रतिशत इमारतों को मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया। IDF के हमले में अब तक 40 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि 90 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों और महिलाओं की है।

ये भी देखें : 

Israel-Hamas War : जिस युद्ध को बड़े-बड़े न रोक पाए, उसे रोकेगी ये 1 चीज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral