अमेरिका: हिंसा फैलाने वाले समर्थकों को इवांका ने बताया देशभक्त, बाद में ट्वीट डिलीट कर दी सफाई

अमेरिका में बुधवार को वॉशिंगटन स्थित कैपिटल बिल्डिंग में ट्रम्प समर्थकों का हंगामा जारी है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने उपद्रवियों को देशभक्त बता दिया। हालांकि, इसके बाद उनकी आलोचना होने लगी। इवांका को ट्वीट डिलीट कर सफाई तक देनी पड़ी।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2021 9:01 AM IST / Updated: Jan 07 2021, 02:55 PM IST

वॉशिंगटन. अमेरिका में बुधवार को वॉशिंगटन स्थित कैपिटल बिल्डिंग में ट्रम्प समर्थकों का हंगामा जारी है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने उपद्रवियों को देशभक्त बता दिया। हालांकि, इसके बाद उनकी आलोचना होने लगी। इवांका को ट्वीट डिलीट कर सफाई तक देनी पड़ी।

दरअसल,  कैपिटल बिल्डिंग में कांग्रेस इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बहस चल रही थी। इसी बहस के बाद जो बाइडेन की जीत की आधिकारिक पुष्टि होनी थी। हालांकि, इसी बीच ट्रम्प समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग का घेराव कर लिया। यहां तक की समर्थकों ने जमकर हंगामा और हिंसा की। इस दौरान फायरिंग भी हुई। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें : हिंसा के बीच जो बाइडेन की जीत पर लगी मुहर, अमेरिकी संसद ने स्वीकार किए चुनावी नतीजे

ये भी पढ़ें :  PHOTOS: बंदूकों के साथ कई खतरनाक हथियारों से लैस थे ट्रम्प सपोर्टर, लगाई गई 15 दिन की पब्लिक इमरजेंसी

क्या कहा था इवांका ने ?
इवांका ने ट्वीट किया, अमेरिकी देशभक्तों- सुरक्षा का किसी भी तरह उल्लंघन या हमारे कानून के प्रति अनादर को स्वीकार नहीं किया जाएगा। हिंसा तुरंत रोकनी चाहिए। कृप्या शांति बनाए रखें। 

इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर इवांका की आलोचना होने लगी। इसे देखते हुए इवांका ने अपना ट्वीट डिलीट कर सफाई दी। 


बाद में दी सफाई
इवांका ने ट्वीट डिलीट कर दूसरा ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन देशभक्ति होती है। हिंसा स्वीकार्य नहीं है और मजबूती से इसकी आलोचना होनी चाहिए।

 

 

ये भी पढ़ें :  दुनिया के सबसे ताकतवर देश की 20 शॉकिंग तस्वीरें, हार की बौखलाहट में ट्रंप समर्थकों ने मचाया तांडव

ये भी पढ़ें :  प्रेस गैलरी में मौजूद पत्रकार ने बताया, वॉशिगटन में कैसे शुरू हुई हिंसा, हील पहनी महिलाओं ने रेंगकर बचाई जान


ट्रम्प के सोशल माडिया पोस्ट पर 24 घंटे के लिए लगा बैन
उधर, वॉशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में ट्रम्प समर्थकों की हिंसा के बाद ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने बड़ा कदम उठाया है। इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पोस्ट पर रोक लगा दी है। ट्विटर ने कहा कि ट्रम्प के अकाउंट को तब तक लॉक किया जाएगा जब तक वह तीन ट्वीट डिलीट नहीं कर देते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 घंटे तक कोई भी पोस्ट नहीं कर पाएंगे। 

बता दें कि ट्रम्प के समर्थकों ने पहली बार इस तरह का बवाल नहीं किया है। इससे पहले भी वे ऐसा कर चुके हैं। बहरहाल, कैपिटल हिल में घुसकर पहली बार ट्रम्प समर्थकों ने बवाल काटा है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इसकी निंदा की है, साथ ही इसके लिए डोनाल्ड ट्रम्प को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। जो बाइडेन ने कहा है कि ट्रम्प को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने समर्थकों को काबू में करना चाहिए।

फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रम्प की उस पोस्ट को भी हटा दिया, जिसे उन्होंने यूएस कैपिटल पर पहुंचने और वहां पर विरोध करने की बात कही थी। फेसबुक के वॉइस प्रेसिडेंट गाय रोसेन ने कहा, यह एक आपातकालीन स्थिति है और हम राष्ट्रपति ट्रम्प के वीडियो को हटाने सहित उचित आपातकालीन उपाय कर रहे हैं। हमने इसे हटा दिया क्योंकि हमारा मानना ​​है कि यह जारी हिंसा को कम करने में मददगार होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts