- Home
- World News
- PHOTOS: बंदूकों के साथ कई खतरनाक हथियारों से लैस थे ट्रम्प सपोर्टर, लगाई गई 15 दिन की पब्लिक इमरजेंसी
PHOTOS: बंदूकों के साथ कई खतरनाक हथियारों से लैस थे ट्रम्प सपोर्टर, लगाई गई 15 दिन की पब्लिक इमरजेंसी
| Published : Jan 07 2021, 11:36 AM IST / Updated: Jan 07 2021, 11:42 AM IST
PHOTOS: बंदूकों के साथ कई खतरनाक हथियारों से लैस थे ट्रम्प सपोर्टर, लगाई गई 15 दिन की पब्लिक इमरजेंसी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
इस दौरान हजारों की संख्या में ट्रम्प समर्थकों ने वॉशिंगटन में मार्च निकाला और कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया। वे डोनाल्ड ट्रम्प को सत्ता में बनाए रखने और वोटों की गिनती दोबारा करवाने की मांग कर रहे थे।
28
कैपिटल हिल में चल रही कार्यवाही के दौरान जब ट्रम्प समर्थकों ने मार्च निकालना शुरू किया, तो हंगामा होते देख सुरक्षा बढ़ाई गई। लेकिन हंगामा बढ़ता ही गया और देखते ही देखते ट्रम्प समर्थक कैपिटल हिल की ओर चले गए। सुरक्षा बलों ने इस दौरान उन्हें रोकने के लिए लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।
38
वॉशिंगटन पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को हुई इस हिंसा में कुल 4 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से एक महिला की मौत पुलिस की गोली से हुई है। जब पूरे इलाके को खाली करवाया गया तो ट्रम्प समर्थकों के पास बंदूकों के अलावा दूसरे भी कई खतरनाक हथियार मौजूद थे।
48
इस हंगामे और हिंसा के बाद वॉशिंगटन में पब्लिक इमरजेंसी लगा दी गई है। वॉशिंगटन के मेयर के मुताबिक, इमरजेंसी को 15 दिन के लिए बढ़ाया गया है।
58
बता दें कि ट्रम्प के समर्थकों ने पहली बार इस तरह का बवाल नहीं किया है। इससे पहले भी वे ऐसा कर चुके हैं। बहरहाल, कैपिटल हिल में घुसकर पहली बार ट्रम्प समर्थकों ने बवाल काटा है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इसकी निंदा की है, साथ ही इसके लिए डोनाल्ड ट्रम्प को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। जो बाइडेन ने कहा है कि ट्रम्प को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने समर्थकों को काबू में करना चाहिए।
68
वॉशिंगटन में बवाल के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने समर्थकों से घर वापस जाने की अपील की। वहीं, इस वीडियो में भी ट्रम्प चुनाव को लेकर कई ऐसे दावे करते नजर आए, जिनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं था। इसके बाद इस वीडियो को भी हटा दिया गया।
78
कैपिटल हिल को ट्रम्प समर्थकों के कब्जे से खाली करवाने के बाद एक बार फिर आगे की कार्यवाही शुरू हुई। सदन को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति माइक पेंस (Mike Pence) ने इस विवाद की निंदा की। पेंस ने कहा कि हिंसा से कभी किसी की जीत नहीं हो सकती है।
88
अमेरिका में हुए इस बवाल की खबर पूरी दुनिया में फैल गई। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो सहित दूसरे कई नेताओं ने हिंसा की इस घटना की निंदा की और इसे अमेरिकी इतिहास के लिए काला दिन बताया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के वाशिंगटन में हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण ढंग से होना जरूरी है।