केन्या में मौत बनकर दौड़ा कंटेनर ट्रक, बस, कार, बाइक जो सामने आया उसे मारी टक्कर, 48 लोगों की मौत

Published : Jul 01, 2023, 08:59 AM ISTUpdated : Jul 01, 2023, 09:36 AM IST
Kenya road accident

सार

पश्चिमी केन्या के लोंडियानी में एक ट्रक ने बस, कार और बाइक समेत कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 48 लोगों की मौत हुई है। 

लोंडियानी। पश्चिमी केन्या (Kenya road accident) के लोंडियानी में शिपिंग कंटेनर ले जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। यह सड़क पर मौत बनकर दौड़ा। बस, कार या बाइक, जो भी सामने आया उसे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 48 लोगों की मौत हुई है।

हादसा शुक्रवार शाम को हुआ। इस घटना के वीडियो सामने आए हैं। इनमें क्षतिग्रस्त मिनी बस, कारों और बाइकों को देखा जा सकता है। क्षेत्रीय पुलिस कमांडर टॉम ओडेरा ने कहा कि हादसे में 48 लोगों की मौत हुई है।

चश्मदीद ड्राइवर बोला- तेज रफ्तार से आ रहा था ट्रेलर

हादसे के चश्मदीद ड्राइवर पीटर ओटीनो ने कहा, "मैंने एक ट्रेलर को तेज रफ्तार से आते देखा था। मैं तुरंत मुड़ा, जिससे उससे सीधे टकराने से बच गया। मेरे पीछे एक व्यक्ति था। उसे लगा कि मैं कुछ खरीदना चाहता हूं। वह मुझसे आगे निकला तभी उसे टक्कर लग गई। इसके बाद ट्रक सड़क से उतर गया और अन्य गाड़ियों से टकरा गया। मैंने खुद अपनी आंखों से 20 लोगों के शव देखे हैं। अन्य शव गाड़ियों के नीचे थे।"

केन्या के राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख
केन्या रेड क्रॉस ने कहा कि ट्रक ने छह से अधिक गाड़ियों को टक्कर मारी और सड़क किनारे चल रहे लोगों को रौंद दिया। 20 से अधिक हताहतों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने ट्वीट किया, "देश उन परिवारों के प्रति शोक संतप्त है जिन्होंने लोंडियानी में हुए भीषण सड़क हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है। यह बहुत दुखद घटना है। मरने वालों में कुछ युवा थे। उनके सामने उनका पूरा भविष्य था। कई व्यवसायी भी मारे गए हैं।"

 

 

शुक्रवार शाम को हुआ सड़क हादसा केन्या के हाल के इतिहास का सबसे भीषण सड़क हादसा है। पिछले साल सेंट्रल केन्या में हुए एक सड़क हादसे में 34 लोगों की मौत हुई थी। एक बस पुल से नदी घाटी में गिर गई थी।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!
'हाथ मिलाया-गले लगे' PM Modi ने कैसे किया दोस्त पुतिन का ग्रांड वेलकम-Watch Video