
पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की अपनी यात्रा पूरी कर ली है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पीएम मोदी के साथ अपनी सेल्फी ट्विटर पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि भारत और फ्रांस की दोस्ती अमर रहे। मैक्रॉन के ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, 'Friends Forever!'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फ्रांस यात्रा की यादगार पलों की चार तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, "फ्रांस की यह यात्रा यादगार रही। मुझे बैस्टिल दिवस समारोह में भाग लेने का अवसर मिला, इसने यात्रा को और भी विशेष बना दिया। भारतीय दल को परेड में गौरवपूर्ण स्थान पाते देखना अद्भुत था। मैं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन फ्रांस के लोगों का आभारी हूं।"
पीएम मोदी बोले इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बातचीत बहुत सार्थक रही
इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बातचीत के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन, रिन्यूएबल एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमीकंडक्टर्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में फ्रांस और भारत ने सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। इससे वह उत्साहित हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "मेरे मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बातचीत बहुत सार्थक रही। हमने भारत-फ्रांस संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की। मैं ग्रीन हाइड्रोजन, रिन्यूएबल एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमीकंडक्टर्स जैसे भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के लिए विशेष रूप से उत्साहित हूं।"
यह भी पढ़ें- PM Modi France Visit: पीएम मोदी और इमैनुअल मैक्रों ने मिलाया हाथ, रक्षा संबधी प्रोजेक्ट में करेंगे सहयोग
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ने एलिसी पैलेस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। दोनों नेताओं ने रक्षा, अंतरिक्ष, सिविल न्यूक्लियर, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, क्लाइमेट एक्शन, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक मुद्दों पर बातचीत की।
यह भी पढ़ें- PM Modi France Visit: 'पीएम मोदी बहुत प्रभावशाली-यह उनकी ताकत है' TOP CEO's ने भारतीय PM से मिलकर कही यह बातें...
यह भी पढ़ें- PM Modi France Visit: पीएम मोदी ने कहा- ‘भारत के विकसित देश बनने की यात्रा में फ्रांस हमारा सहयोगी’
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।