पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी शेयर कर फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा- भारत-फ्रांस की दोस्ती अमर रहे

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी सेल्फी (Emmanuel Macron Selfie with Narendra Modi) को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया है कि भारत और फ्रांस की दोस्ती अमर रहे।

Vivek Kumar | Published : Jul 15, 2023 2:04 AM IST / Updated: Jul 15 2023, 07:48 AM IST

पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की अपनी यात्रा पूरी कर ली है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पीएम मोदी के साथ अपनी सेल्फी ट्विटर पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि भारत और फ्रांस की दोस्ती अमर रहे। मैक्रॉन के ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, 'Friends Forever!'

 

Latest Videos

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फ्रांस यात्रा की यादगार पलों की चार तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, "फ्रांस की यह यात्रा यादगार रही। मुझे बैस्टिल दिवस समारोह में भाग लेने का अवसर मिला, इसने यात्रा को और भी विशेष बना दिया। भारतीय दल को परेड में गौरवपूर्ण स्थान पाते देखना अद्भुत था। मैं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन फ्रांस के लोगों का आभारी हूं।"

 

 

पीएम मोदी बोले इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बातचीत बहुत सार्थक रही

इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बातचीत के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन, रिन्यूएबल एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमीकंडक्टर्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में फ्रांस और भारत ने सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। इससे वह उत्साहित हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "मेरे मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बातचीत बहुत सार्थक रही। हमने भारत-फ्रांस संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की। मैं ग्रीन हाइड्रोजन, रिन्यूएबल एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमीकंडक्टर्स जैसे भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के लिए विशेष रूप से उत्साहित हूं।"

यह भी पढ़ें- PM Modi France Visit: पीएम मोदी और इमैनुअल मैक्रों ने मिलाया हाथ, रक्षा संबधी प्रोजेक्ट में करेंगे सहयोग

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ने एलिसी पैलेस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। दोनों नेताओं ने रक्षा, अंतरिक्ष, सिविल न्यूक्लियर, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, क्लाइमेट एक्शन, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक मुद्दों पर बातचीत की।

यह भी पढ़ें- PM Modi France Visit: 'पीएम मोदी बहुत प्रभावशाली-यह उनकी ताकत है' TOP CEO's ने भारतीय PM से मिलकर कही यह बातें...

यह भी पढ़ें- PM Modi France Visit: पीएम मोदी ने कहा- ‘भारत के विकसित देश बनने की यात्रा में फ्रांस हमारा सहयोगी’

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी