सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस दौरे (PM Modi France Visit) के अंतिम दिन टॉप सीईओ के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत में निवेश सहित बिजनेस के दूसरे अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया।

PM Modi France Visit. फ्रांस दौरे पर पीएम मोदी ने भारत-फ्रांस सीईओ फोरम के तहत कई सीईओ के साथ मुलाकात की है। इस दौरान में भारत में व्यापार के मौजूद अवसरों का लाभ उठाने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। इस महत्वपूर्ण मीटिंग को लेकर फ्रांस के राजदूत पास्कल काग्नि ने कहा कि हमने राफेल, रक्षा अनुसंधान, पनडुब्बियों और एयरोस्पेस को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। हमने 2030 तक की विशेष योजनाओं पर बात की है। हम अपनी इकॉनमी को डिकार्बोनाइज करने पर निवेश कर रहे हैं। हम हमारे भारतीय दोस्तों और पीएम मोदी के बेहद करीब हैं और हमें उम्मीद है कि सभी योजनाओं का लाभ दोनों देशों को मिलेगा।

सस्टेनेबल सिटीज टास्क फोर्स प्रुमख गेरार्ड वुल्फ ने क्या कहा

पीएम मोदी के साथ बातचीत को लेकर यूरोप मंत्रालय के सस्टेनेबल सिटीज टास्क फोर्स के प्रमुख गेरार्ड वुल्फ ने कहा कि- सस्टेनेबल सिटीज बातचीत के प्रमुख विषयों में से एक रहा। मुझे लगता है कि पीएम मोदी सही बात पता चली है। स्पष्ट रूप से कहा जाए तो भारत में आने वाली सभी शहरी आबादी के लिए समाधान ढूंढना है, बड़ी चुनौती है। ग्रामीण से शहरी प्रवास को लेकर हमने सकारात्मक चर्चा की और समाधान पर फोकस किया है। हमारे पास समाधान है और हमें बस अपना सहयोग बढ़ाना है।

फ्रांस के राजदूत पास्कल काग्नि ने क्या कहा

पीएम मोदी के विजन और निवेश को लेकर फ्रांस के राजदूत पास्कल काग्नि ने कहा कि- मेरा मानना ​​है कुल मिलाकर पीएम मोदी बेहद दूरदर्शी और महत्वाकांक्षी हैं। इसलिए हम बहुत खुश हैं। मुझे लगता है कि राष्ट्रपति मैक्रों के साथ उनकी दोस्ती अविश्वसनीय रूप से मजबूत है। हम 20 वर्षों से भारत का समर्थन कर रहे हैं और अब समय आ गया है कि हम इसे और मजबूत तरीके से आगे बढ़ाना है। इसलिए फ्रांस और भारत के बीच अधिक निवेश और अधिक साझेदारी पर चर्चा हुई है। कहा कि फ्रांसीसी कंपनियां भारत में 4 लाख से ज्यादा रोजगार पैदा कर रही हैं और आने वाले समय में यह और बढ़ेगा।

 

 

फ्रांसीसी सांसद ऐने जेनेटेट ने पीएम मोदी से मिलकर क्या कहा

पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा पर विदेश में फ्रांसीसी नागरिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली फ्रांसीसी सांसद ऐनी जेनेटेट ने कहा कि बैस्टिल डे के लिए भारतीय सैनिकों की उपस्थिति से मैं काफी प्रभावित हुई। मैंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की। वह वास्तव में प्रभावशाली हैं और यही उनकी ताकत है। उनके साथ बात कर रहे लोगों को समझाने का उनका दृढ़ संकल्प दिखता है। हम इस साझेदारी को मजबूत करने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में साझेदारी का यह उत्सव फ्रांस और अन्य देशों में अधिक से अधिक भारतीय लोगों के साथ मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

PM Modi France Visit: पीएम मोदी ने कहा- 'भारत के विकसित देश बनने की यात्रा में फ्रांस हमारा सहयोगी'