MyanmarGenocide: सैन्य अत्याचार चरम पर, पांच बच्चों समेत 11 लोगों को सैनिकों ने हाथ बांधकर जिंदा जलाया

सगाइंग क्षेत्र (Sagaing region) के डोने ताव गांव में जले हुए शवों की तस्वीरें और वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। चश्मदीद ने बताया कि पकड़े गए लोगों के हाथ बांध दिए गए और उन्हें आग के हवाले कर दिया गया। 

यांगून। म्यांमार (Myanmar) में सैन्य शासन द्वारा तख्ता पलट के बाद पूरे देश में नरसंहार जारी है। उत्तर-पश्चिमी हिस्से में सैनिकों की एक क्रूरता वाला वीडियो (viral video) फिर सामने आया है। वीडियो में करीब एक दर्जन गांववालों को एक जगह इकट्ठा किया जा रहा है, उनके हाथ बांधकर फिर आग लगा दिया गया है। जिंदा जलाए गए लोगों में पांच मासूम बच्चे भी शामिल हैं। सगाइंग क्षेत्र (Sagaing region) के डोने ताव गांव में जले हुए शवों की तस्वीरें और वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। ऐसा कहा जा रहा है कि ग्रामीणों की हत्या कर उन्हें आग के हवाले करने के तुरंत बाद ही उन तस्वीरों को लिया गया था। हालांकि, अभी तक इन तस्वीरों और वीडियो की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

नरसंहार की गवाही दे रहे लोग

Latest Videos

एक चश्मदीद ने मीडिया को बताया कि करीब 50 सैनिक मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे गांव पहुंचे थे। गांव में सैनिकों को देखकर भगदड़ मच गई। सैनिकों ने लोगों को पकड़ना शुरू किया जो नहीं भाग सके। गांव के चश्मदीद उस किसान ने बताया कि उन्होंने 11 मासूम ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया था। चश्मदीद ने बताया कि पकड़े गए लोगों के हाथ बांध दिए गए और उन्हें आग के हवाले कर दिया गया।

चश्मदीद ने कहा कि मारे गए लोग पीपुल्स डिफेंस फोर्स के सदस्य नहीं थे

हालांकि, म्यांमार मीडिया में कहा गया कि ऐसा प्रतीत होता है कि सेना ने उस दिन सुबह ‘पीपुल्स डिफेंस फोर्स’ (Peoples Defence Forces) के सदस्यों द्वारा किए गए हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। म्यांमार की मीडिया ने अन्य चश्मदीदों के हवाले से बताया कि ग्रामीण, रक्षा बल के सदस्य थे। हालांकि, इस घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि पकड़े गए लोग स्थानीय रूप से संगठित ‘पीपुल्स डिफेंस फोर्स’ के सदस्य नहीं थे, जिसकी कई बार सैनिकों से झड़प हुई है।

Read this also:

महबूबा का मोदी पर तंज: अटल जी ने राजधर्म निभा Jammu-Kashmir को संभाला, अब नेता गोडसे का कश्मीर बना रहे

दो महाशक्तियों में बढ़ा तनाव: US और Russia ने एक दूसरे के डिप्लोमेट्स को किया वापस   

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar