
Myanmar Military Air Strike: म्यांमार की सेना ने अपने ही देश के स्कूल पर हवाई हमला किया है। शुक्रवार आधी रात के आसपास रखाइन स्टेट के क्यौक्तॉ कस्बे में स्थित हाई स्कूल पर अटैक किया गया। यहां लड़ाकू विमान से 500 पाउंड (226.79kg) के दो बम गिराए गए। इसके चलते कम से कम 19 छात्र मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए।
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, क्यौक्तॉ में सेना और जातीय सशस्त्र समूह अराकान आर्मी (एए) के बीच भीषण झड़पें चल रही हैं। एए के बयान जारी कर बताया है कि दो निजी हाई स्कूलों पर हमला किया गया। इससे 15 से 21 साल की उम्र के 19 छात्र मारे गए। एए ने कहा, "हम निर्दोष छात्रों की मौत पर पीड़ित परिवारों की तरह दुखी हैं।"
स्थानीय मीडिया आउटलेट म्यांमार नाउ ने बताया कि एक सैन्य विमान ने स्कूल पर दो बम उस समय गिराए जब छात्र सो रहे थे। इस घटना को लेकर म्यांमार की सेना की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यूनिसेफ ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। इसे बच्चों पर "क्रूर हमला" बताया है। यूनिसेफ ने एक बयान में कहा, "यह रखाइन प्रांत में बढ़ती विनाशकारी हिंसा की प्रवृत्ति को और बढ़ाता है, जिसकी अंतिम कीमत बच्चों और परिवारों को चुकानी पड़ती है।"
यह भी पढ़ें- Gaza पर फिर बरसा इजराइल का कहर, 50 फिलिस्तीनियों की मौत
बता दें कि म्यांमार 2021 के तख्तापलट के बाद से उथल-पुथल में है। यहां सेना ने आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार को हटा दिया था। इसके बाद से इस समय सैन्य शासन है। सेना के खिलाफ देशव्यापी सशस्त्र प्रतिरोध हो रहे हैं। इसके चलते कई क्षेत्रों में गृहयुद्ध जैसी स्थिति है। हाल के महीनों में रखाइन में हिंसा बढ़ी है। एए ने बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया है। अधिकार समूहों और स्थानीय समुदायों ने बार-बार म्यांमार की सैन्य सरकार पर अंधाधुंध हवाई और तोपखाने हमलों के जरिए नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें- 'फिलिस्तीन को किसी कीमत पर देश नहीं बनने देंगे', इजराइली पीएम नेतन्याहू की दोटूक
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।